खूंटी: जिले में लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है (Police campaign against liquor and drugs). इसी क्रम में उत्पाद विभाग और खूंटी पुलिस ने संयुक्त रुप से अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान खूंटी के जिलिंगा, बरबंदा और पोसया में अवैध महुआ शराब की कई भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. इस अभियान में 87 ड्रम में रखे 17400 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया गया. वहीं 250 लीटर देसी महुआ शराब को जब्त किया गया.
ये भी पढ़ें: खूंटी में लहलहा रहे अफीम के खेत, जिला प्रशासन मामले से अनजान
एक्साइज इंस्पेक्टर विकास कुमार निराला ने बताया कि एसपी अमन कुमार के निर्देश पर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में खूंटी, मुरहू थाना और उत्पाद विभाग के संयुक्त टीम ने खूंटी थानांतर्गत जिलिंगा, बरबंदा और पोसया में अवैध देसी महुआ शराब बनाने वाली कई भट्ठियों को नष्ट किया. इस अभियान में 87 ड्रम में रखे 17400 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया गया. वहीं 250 लीटर देसी महुआ शराब, एक पानी का मोटर जब्त किया गया. इसके अलावा जिलिंगा में एक एकड़ में लगी अवैध अफीम को भी विनाष्ट कर दिया गया.
खूंटी एसपी अमन कुमार के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान पहले से तेज कर दिया गया है, पुलिस की कोशिश है कि जिले में पूरी तरह से अवैध शराब से मुक्त हो जाए. यही वजह है कि अफीम से लेकर शराब तस्करों के ठिकानों तक पुलिस टीम पहुंच रही है और उसे नष्ट कर रही है. शनिवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें कुल 17400 जावा महुआ जबकि 250 लीटर देशी शराब जब्त किया गया. वहीं, 32 एकड़ में लगी फसलों को भी नष्ट किया गया. अभियान में इंस्पेक्टर सुकांत त्रिपाठी, मारंगहादा थाना प्रभारी पुअनि अजय भगत, खूंटी थाना के सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, रंजीत किशोर एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.