ETV Bharat / state

खूंटी में दो नक्सली गिरफ्तार, हत्या और पुलिस पर हमला समेत कई कांडों में हैं वांछित

खूंटी में दो नक्सली गिरफ्तार (police arrested two Naxalites) किए गए हैं. एक पीएलएफआई और एक माओवादी का हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार करते हुए पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है.

author img

By

Published : Jul 12, 2022, 6:46 AM IST

police arrested two Naxalites in Khunti
खूंटी

खूंटीः जिला पुलिस ने नक्सली संगठन पीएलएफआई और भाकपा माओवादी संगठन के दो नक्सलियों को गिरफ्तार (Naxalites arrested in Khunti) किया है. जिसमें पीएलएफआई का हार्डकोर सदस्य मुसा हपदगड़ा उर्फ नामजन उर्फ कटेया उर्फ इशु और माओवादी का कुंदन मुंडा उर्फ मंगा मुंडा शामिल है. माओवादी नक्सली मंगा पर एक युवती का अपहरण कर हत्या का आरोप है जबकि पीएलएफआई नक्सली मूसा पर कितापीडी निवासी सोमा हुनी पूर्ति को दिनदहाड़े बिंदा बाजार में गोली मारकर हत्या और 21 मार्च 2021 को सबजोनल कमांडर लाका पहान दस्ते के में रहकर पुलिस पार्टी पर हमला एवं लेवी समेत कुल 8 मामलों में वांक्षित है. माओवादी कुंदन ने वर्ष 2015 में एक युवती का अपहरण कर किताहातु चौक में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिया था.

इसे भी पढ़ें- भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर नक्सली माठू लोहरा गिरफ्तार, 8 साल से जेजेएमपी के लिए कर रहा काम


खूंटी एसपी अमन कुमार (Khunti SP Aman Kumar) ने प्रेस रिलीज जारी कर गिरफ्तारी की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि भाकपा माओवादी का नक्सली सदस्य मंगा मुंडा नामसिली गांव का निवासी है और वो अपने गांव आया हुआ है. एसपी को मिली सूचना पर थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने उसके घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया जबकि पीएलएफआई का नक्सली मूसा खूंटी से अपने घर बंदगांव जा रहा था, जिसे एसपी को मिली गुप्त सूचना पर मुरहू के बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया.

मूसा के खिलाफ चाईबासा और खूंटी जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल आठ मामले दर्ज हैं. जिसमें अधिकतर कांडों में हत्या और पुलिस पार्टी पर हमला करना शामिल है. गिरफ्तार नक्सली मूसा पर यूएपीए एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है. एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया नक्सली लाका पहान दस्ते में एक हार्डकोर नक्सली था जबकि माओवादी का कुंदन सरेंडर कर चुका बोयदा पहान दस्ते का नक्सली सदस्य है. बोयदा के सरेंडर के बाद कुंदन फरार चल रहा था. एसपी ने बताया कि दोनों ही नक्सलियों को (police arrested two Naxalites) पुलिस ने पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इस छापेमारी दल में मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार, सायको थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, पुअनि बलराम कुमार सिंह, पुअनि संदीप कुमार, सायको थाना के पुअनि शशि प्रकाश, पुअनि चंद्रशेखर पिंगुआ, एसएसबी 26 बटालियन के सशत्र बल एवं सायको व मुरहू के जवान शामिल रहे.

खूंटीः जिला पुलिस ने नक्सली संगठन पीएलएफआई और भाकपा माओवादी संगठन के दो नक्सलियों को गिरफ्तार (Naxalites arrested in Khunti) किया है. जिसमें पीएलएफआई का हार्डकोर सदस्य मुसा हपदगड़ा उर्फ नामजन उर्फ कटेया उर्फ इशु और माओवादी का कुंदन मुंडा उर्फ मंगा मुंडा शामिल है. माओवादी नक्सली मंगा पर एक युवती का अपहरण कर हत्या का आरोप है जबकि पीएलएफआई नक्सली मूसा पर कितापीडी निवासी सोमा हुनी पूर्ति को दिनदहाड़े बिंदा बाजार में गोली मारकर हत्या और 21 मार्च 2021 को सबजोनल कमांडर लाका पहान दस्ते के में रहकर पुलिस पार्टी पर हमला एवं लेवी समेत कुल 8 मामलों में वांक्षित है. माओवादी कुंदन ने वर्ष 2015 में एक युवती का अपहरण कर किताहातु चौक में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिया था.

इसे भी पढ़ें- भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर नक्सली माठू लोहरा गिरफ्तार, 8 साल से जेजेएमपी के लिए कर रहा काम


खूंटी एसपी अमन कुमार (Khunti SP Aman Kumar) ने प्रेस रिलीज जारी कर गिरफ्तारी की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि भाकपा माओवादी का नक्सली सदस्य मंगा मुंडा नामसिली गांव का निवासी है और वो अपने गांव आया हुआ है. एसपी को मिली सूचना पर थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने उसके घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया जबकि पीएलएफआई का नक्सली मूसा खूंटी से अपने घर बंदगांव जा रहा था, जिसे एसपी को मिली गुप्त सूचना पर मुरहू के बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया.

मूसा के खिलाफ चाईबासा और खूंटी जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल आठ मामले दर्ज हैं. जिसमें अधिकतर कांडों में हत्या और पुलिस पार्टी पर हमला करना शामिल है. गिरफ्तार नक्सली मूसा पर यूएपीए एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है. एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया नक्सली लाका पहान दस्ते में एक हार्डकोर नक्सली था जबकि माओवादी का कुंदन सरेंडर कर चुका बोयदा पहान दस्ते का नक्सली सदस्य है. बोयदा के सरेंडर के बाद कुंदन फरार चल रहा था. एसपी ने बताया कि दोनों ही नक्सलियों को (police arrested two Naxalites) पुलिस ने पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इस छापेमारी दल में मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार, सायको थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, पुअनि बलराम कुमार सिंह, पुअनि संदीप कुमार, सायको थाना के पुअनि शशि प्रकाश, पुअनि चंद्रशेखर पिंगुआ, एसएसबी 26 बटालियन के सशत्र बल एवं सायको व मुरहू के जवान शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.