खूंटीः पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर जोहन टोपनो को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर एक लोडेड पिस्टल और तीन कारतूत भी बरामद किया गया है.
पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर जोहन टोपनो को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर एक लोडेड पिस्टल और तीन कारतूस भी बरामद किए गए हैं. खूंटी के एसपी आलोक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि जोहन अपने कुछ साथियों के साथ रनिया थाना क्षेत्र स्थित गरई टंगरा टोली गांव में किसी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा हुआ है.
घटना को अंजाम देने से पहले उसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने खूंटी के अपर पुलिस अधीक्षक अभियान अनुराग राज और तोरपा के एसडीपीओ ऋषभ कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने अहले सुबह 4 बजे गरई टंगरा टोली गांव में छापेमारी की और जोहन को धर दबोचा. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पीएलएफआई का एरिया कमांडर है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)