खूंटी: पुलिस ने 2018 में हुए हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही हाल में खूंटी थाना क्षेत्र के सेरेंगडीह में हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने गोलीकांड में प्रयुक्त पिस्तौल भी बरामद कर लिया है.
इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि 15 जून 2018 में खूंटी थाना अंतर्गत जियरप्पा में कुछ लोगों ने मिलकर वेलांगी के रहने वाले 30 साल के गौशाला उरांव की हत्या पत्थर से कूच कर कर दी थी. पत्थर से कूचने के बाद युवक को पिस्तौल से गोली भी मार दी थी. हत्या के बाद हत्यारे शव के पास ही हथियार छोड़कर भाग गए थे. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हत्याकांड में शामिल जियरप्पा निवासी बुधराम स्वांसी, सुदर्शन स्वांसी, लक्ष्मण मुंडा और अजीत सांगा उर्फ चमरा को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि गौशाला उरांव अपराधी प्रवृत्ति का था और इन लोगों को डराया धमकाया करता था. इसके साथ ही रंगदारी की मांग भी करता था. इसी वजह से उसकी हत्या की गई. एसपी ने बताया कि सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
ये भी देखें- शशांक भूषण सिंह बने भारतीय शारीरिक शिक्षा संस्थान के सक्रिय सदस्य, लोगों ने दी बधाई
इधर 22 जून को खूंटी थाना क्षेत्र के टंगरा टोली सेरेंगडीह में अपराधियों ने टंगरा टोली निवासी मंगल तिर्की को जान से मारने की नीयत से गोली चला दी थी. गोली लगने से युवक घायल हो गया था. खूंटी पुलिस ने पहले ही घटना में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसमें फरार एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर रात को गोलीकांड का मुख्य अपराधी टंगरा टोली निवासी बीरबल मुंडा को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर जमीन में गाड़ कर रखा गया पिस्तौल भी बरामद किया है.