खूंटीः पुलिस ने अफीम कारोबारियों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया है. खूंटी और सोयको थाना क्षेत्र में पुलिस ने 5.5 किलोग्राम अफीम के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद अफीम की कीमत लगभग ₹ 4 लाख आंकी गई है. एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि खूंटी थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में वाल्टर टूटी एवं जोसेफ टूटी द्वारा अफीम की खेती किए जाने की सूचना मिली थी.
यह जानकारी मिली थी कि अफीम बेचने के लिए खरीदार ढूंढ रहे हैं. इस पर कार्रवाई के लिए एसडीपीओ आशीष कुमार महली, थाना प्रभारी जयदीप तोप्पी, नरसिंह मुंडा, पुष्पराज कुमार, विश्वजीत ठाकुर, पंकज कुमार ने नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी की गई.
यह भी पढ़ेंः बिहार के भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत
छापेमारी के दौरान जोसेफ टूटी के घर से 2 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद की. पुलिस ने वाल्टर मुंडा उर्फ वाल्टर टूटी,जोसेफ टूटी और अगस्टीन टूटी, जोसेफ टूटी को पकड़ा.
वहीं सोयको थाना क्षेत्र से ही 2 किलो 200 ग्राम अफीम के साथ कूदाहातु निवासी करम सिंह हंस व व विशनाथ हंस को पकड़ा और पुलिस ने जेल भेज दिया.