खूंटी: जिले में दुर्गा पूजा के मद्देनजर खूंटी पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस जवानों को जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है. सभी थाना क्षेत्रों के इंस्पेक्टर, डीएसपी, पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को अलग-अलग क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं प्रशासन ड्रोन से पूजा पंडालों और संवेदनशील इलाकों में नजर बनाए हुए है. इसके लिए बाहर से भी ड्रोन कैमरे मंगाए गए हैं. जरूरत पड़ने पर भीड़ वाले इलाकों और चौक-चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती के अलावा ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी.
लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपीलः वहीं खूंटी एसपी अमन कुमार ने लोगों से अपील की है कि दुर्गा पूजा के दौरान लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें. किसी भी तरह की अफवाह की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी जा सकती है. दुर्गा पूजा का माहौल उत्सव का होता है. ऐसे में शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में आम जनता त्योहार मनाएं. पुलिस-प्रशासन आमजनों के सहयोग के लिए दिन-रात तैनात है. पूजा में महिला और बच्चों की भीड़ को देखते हुए महिला बटालियन और होमगार्ड की भी तैनाती की गई है.
तय रूट पर ही विसर्जन जुलूस निकालने का निर्देशः एसपी ने कहा कि भ्रामक सूचनाएं और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने जिलेवासियों से त्योहार के अवसर पर नशा नहीं करने की अपील की है. साथ ही एसपी ने दुर्गा पूजा समितियों के सदस्यों से अपील की है कि विसर्जन जुलूस अपने तय समय और निर्धारित मार्ग से ही निकालें. उन्होंने बताया कि खूंटी पुलिस विसर्जन जुलूस के दौरान वीडियोग्राफी और ड्रोन कैमरे से निगरानी करेगी. जिलावासी अप्रिय घटना या असामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना कंट्रोल रूप के व्हाट्सएप नंबर 9262998530 पर या 100 नंबर पर दे सकते हैं.