खूंटीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जिले के आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय से सीधा संवाद करेंगे. पीएम से बातचीत को लेकर बिरहोरों में काफी उत्साह है. इस बाबत सारी प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गई है.
बता दें कि प्रधानमत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत खूंटी के अड़की प्रखंड में शिविर लगाया जा रहा है. इसमें अड़की प्रखंड के ग्रामीण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा प्रसारण सुनेंगे. इस दौरान वो लोगों से बात भी करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की तरफ से विशेष तैयारी की गई है. डीसी सभी अधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं. इस मौके पर विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे. जिसके तहत पीवीटीज समुदाय के लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.
बता दें कि खूंटी जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर बिरहोरों की बस्ती है. अड़की प्रखंड के तेलंगाडीह गांव में बिरहोर समाज की कुल आबादी केवल 64 है. गांव के लोगों के पास बुनियादी सुविधाओं की आज भी घोर कमी है. लोगों के पास रोजगार नहीं है. तेलंगाडीह के बिरहोरों से आज पीएम मोदी संवाद करेंगे. इस संवाद को लेकर गांव वाले अभी से काफी उत्साहित हैं. उन्हें उम्मीद है कि इसके बाद उनकी हालत बदलेगी.
बता दें कि तेलंगाडीह गांव के दो टोलों में आदिवासी जनजाति बिरहोर समुदाय के मात्र 64 लोग रहते हैं. बता दें पीएम पीवीजीटी अभियान के तहत यहां केंद्र से मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इनके स्वास्थ्य की जांच कराई गई है. कई लोगों का इलाज भी शुरू कर दिया गया है. अन्य लाभ भी इन लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.
आज बातचीत के दौरान बिरहोर समुदाय के लोग प्रधानमंत्री के सामने अपनी बातों को रखेंगे. उन्हें उम्मीद है कि उनसे बातचीत के बाद उनकी स्थिति में बदलाव आएगा. शिक्षा, रोजगार और आवास की समस्या दूर होगी. आदिम जनजाति के लोग प्रधानमंत्री से संवाद का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह पहली बार होगा कि प्रधानमत्री आदिम जनजाति के लोगों से सीधा संवाद करेंगे.
ये भी पढ़ेंः
पीएम मोदी खूंटी के बिरहोर समुदाय से करेंगे बात, तेलंगाडीह के लोगों में भारी उत्साह