ETV Bharat / state

खूंटी पुलिस की गोली से बचा पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप! छापेमारी में AK-47 की मैगजीन और कारतूस बरामद

पश्चिमी सिंहभूम जिला के गुदड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस नक्सली एनकाउंटर हुआ. खूंटी से सटे सिदमा जंगल में पुलिस और पीएलएफआई में मुठभेड़ हुई. जिसमें पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप खूंटी पुलिस के हाथों से बच निकला.

plfi-supremo-dinesh-gope-escaped-from-khunti-police-encounter
खूंटी पुलिस
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 8:10 PM IST

खूंटीः पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप खूंटी पुलिस की गोली ने 9वीं बार बच निकला. पश्चिमी सिंहभूम जिला के गुदड़ी थाना क्षेत्र में अहले सुबह पुलिस और पीएलएफआई में मुठभेड़ हुई. नक्सली दिनेश गोप के दस्ते के साथ पुलिस का सामना हुआ. यह मुठभेड़ सिदमा-टेमना पहाड़ी क्षेत्र के जंगलों उस समय हुआ जब खूंटी एसपी आशुतोष शेखर को मिली गुप्त सूचना पर गठित टीम जंगलों में अभियान चलाया गया. पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे इस सर्च ऑपरेशन के दौरान यह मुठभेड़ हुई. सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों का AK- 47 के 44 कारतूस, मैगजीन और कई समान बरामद हुआ है.

इसे भी पढ़ें- Police-Naxal Encounter: चाईबासा में पुलिस और PLFI उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, कई राउंड फायरिंग


खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप अपने दस्ता के सदस्यों के साथ सिदमा जंगल मे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है. इस सूचना पर तत्काल एक टीम का गठन किया गया और रनिया और गुदड़ी थाना के सीमावर्ती जंगलों के लिए निकल पड़ी. सीआरपीएफ 94, खूंटी और चाईबासा पुलिस के जवान जैसे ही सिदमा जंगल पहुंचे तो नक्सलियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की लेकिन घने जंगलों के फायदा उठाकर पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप अपने नक्सली दस्ता के साथ भागने में कामयाब रहा. उन्होंने बताया कि जंगलों सर्च अभियान के अलावा नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

PLFI supremo Dinesh Gope escaped from Khunti police Encounter
सर्च ऑपरेश में बरामद सामग्री
घटनास्थल से जब्त सामान: एसपी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में जंगलों ने भारी मात्रा के AK-47 के कारतूस, मैगजीन समेत कई दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया गया है. एक AK-47 राइफल का मैगजीन, 44 पीस AK-47 का कारतूस, 2 स्मार्ट फोन, 2 छोटा मोबाइल फोन, 1 वॉकी टॉकी, 1 मोबाइल चार्जर, 5 पिट्ठू बैग, 1 पिट्ठू पाउच, भारी संख्या में पीएलएफआई का पर्चा, पीएलएफआई का चंदा रसीद के अलावा चटाई, कंबल और दैनिक उपभोग के अन्य ढेर सारी चीजें और दवाइयां बरामद किया गया है. नक्सलियों के खिलाफ निकले अभियान में सीआरपीएफ 94 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी पीआर मिश्रा, द्वितीय कमान अधिकारी, एसपी अभियान रमेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, तोरपा डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी, खूंटी जिला पुलिस के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के अलावा चाईबासा जिला पुलिस के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल और सीआरपीएफ 94 बटालियन के सशस्त्र बल शामिल रहे.

खूंटीः पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप खूंटी पुलिस की गोली ने 9वीं बार बच निकला. पश्चिमी सिंहभूम जिला के गुदड़ी थाना क्षेत्र में अहले सुबह पुलिस और पीएलएफआई में मुठभेड़ हुई. नक्सली दिनेश गोप के दस्ते के साथ पुलिस का सामना हुआ. यह मुठभेड़ सिदमा-टेमना पहाड़ी क्षेत्र के जंगलों उस समय हुआ जब खूंटी एसपी आशुतोष शेखर को मिली गुप्त सूचना पर गठित टीम जंगलों में अभियान चलाया गया. पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे इस सर्च ऑपरेशन के दौरान यह मुठभेड़ हुई. सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों का AK- 47 के 44 कारतूस, मैगजीन और कई समान बरामद हुआ है.

इसे भी पढ़ें- Police-Naxal Encounter: चाईबासा में पुलिस और PLFI उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, कई राउंड फायरिंग


खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप अपने दस्ता के सदस्यों के साथ सिदमा जंगल मे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है. इस सूचना पर तत्काल एक टीम का गठन किया गया और रनिया और गुदड़ी थाना के सीमावर्ती जंगलों के लिए निकल पड़ी. सीआरपीएफ 94, खूंटी और चाईबासा पुलिस के जवान जैसे ही सिदमा जंगल पहुंचे तो नक्सलियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की लेकिन घने जंगलों के फायदा उठाकर पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप अपने नक्सली दस्ता के साथ भागने में कामयाब रहा. उन्होंने बताया कि जंगलों सर्च अभियान के अलावा नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

PLFI supremo Dinesh Gope escaped from Khunti police Encounter
सर्च ऑपरेश में बरामद सामग्री
घटनास्थल से जब्त सामान: एसपी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में जंगलों ने भारी मात्रा के AK-47 के कारतूस, मैगजीन समेत कई दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया गया है. एक AK-47 राइफल का मैगजीन, 44 पीस AK-47 का कारतूस, 2 स्मार्ट फोन, 2 छोटा मोबाइल फोन, 1 वॉकी टॉकी, 1 मोबाइल चार्जर, 5 पिट्ठू बैग, 1 पिट्ठू पाउच, भारी संख्या में पीएलएफआई का पर्चा, पीएलएफआई का चंदा रसीद के अलावा चटाई, कंबल और दैनिक उपभोग के अन्य ढेर सारी चीजें और दवाइयां बरामद किया गया है. नक्सलियों के खिलाफ निकले अभियान में सीआरपीएफ 94 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी पीआर मिश्रा, द्वितीय कमान अधिकारी, एसपी अभियान रमेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, तोरपा डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी, खूंटी जिला पुलिस के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के अलावा चाईबासा जिला पुलिस के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल और सीआरपीएफ 94 बटालियन के सशस्त्र बल शामिल रहे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.