खूंटीः पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप खूंटी पुलिस की गोली ने 9वीं बार बच निकला. पश्चिमी सिंहभूम जिला के गुदड़ी थाना क्षेत्र में अहले सुबह पुलिस और पीएलएफआई में मुठभेड़ हुई. नक्सली दिनेश गोप के दस्ते के साथ पुलिस का सामना हुआ. यह मुठभेड़ सिदमा-टेमना पहाड़ी क्षेत्र के जंगलों उस समय हुआ जब खूंटी एसपी आशुतोष शेखर को मिली गुप्त सूचना पर गठित टीम जंगलों में अभियान चलाया गया. पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे इस सर्च ऑपरेशन के दौरान यह मुठभेड़ हुई. सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों का AK- 47 के 44 कारतूस, मैगजीन और कई समान बरामद हुआ है.
इसे भी पढ़ें- Police-Naxal Encounter: चाईबासा में पुलिस और PLFI उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, कई राउंड फायरिंग
खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप अपने दस्ता के सदस्यों के साथ सिदमा जंगल मे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है. इस सूचना पर तत्काल एक टीम का गठन किया गया और रनिया और गुदड़ी थाना के सीमावर्ती जंगलों के लिए निकल पड़ी. सीआरपीएफ 94, खूंटी और चाईबासा पुलिस के जवान जैसे ही सिदमा जंगल पहुंचे तो नक्सलियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की लेकिन घने जंगलों के फायदा उठाकर पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप अपने नक्सली दस्ता के साथ भागने में कामयाब रहा. उन्होंने बताया कि जंगलों सर्च अभियान के अलावा नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.