खूंटी: जिला में दूसरे चरण का कोविड-19 वैक्सीनेशन के क्रम में शुक्रवार से फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीका लगना शुरू हुआ. इससे पहले उपायुक्त शशि रंजन ने मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र में संयुक्त रुप से फीता काटकर जिला में द्वितीय चरण के कोरोना टीकाकरण का उद्घाटन किया गया. इसके बाद ऑनलाइन पंजीकृत फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए टीकाकरण का शुभारंभ हुआ. मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र और खूंटी में आयोजित कैंप में उपायुक्त, अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस समेत जिला के पदाधिकारी और अन्य कर्मचारी वैक्सीन लेने पहुंचे.
उपायुक्त और जिला के अन्य पदाधिकारी और कर्मियों को निर्धारित प्रक्रियाओं का अनुपालन करते हुए कोविड-19 की वैक्सीन दी गई. इसके बाद सभी ने 30 मिनट का समय ऑब्जर्वेशन रूम में भी बिताया. उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए चिकित्सकों की पूरी निगरानी में वैक्सीन दी जा रही है, यह सुरक्षित है और जनहित में सभी का वैक्सिन लेना महत्वपूर्ण है. इससे लोग सुरक्षित रहेंगे और पूरा समाज महामारी से सुरक्षित होगा.
ये भी पढ़ें-मधुपुर सीट पर राजद के दावे के बाद महागठबंधन में तकरार, झामुमो ने कहा- मिलकर सुलझा लेंगे मसला
डीसी ने बताया कि दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड-19 का टीका दिया जाना है. उसी प्रकार भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम नागरिकों का भी टीकाकरण अगले चरण में किया जाएगा. डीसी ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने निर्धारित समय पर कोविड-19 का वैक्सीन अवश्य लेना सुनिश्चित करें.
उन्होंने बताया कि खूंटी जिला में द्वितीय चरण के तहत जिला में प्रतिदिन 465 फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण का लक्ष्य है. इस दौरान उपायुक्त ने आमलोगों से अपील की है कि कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें. उन्होंने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और कोरोना से बचाव के लिए वर्तमान में सावधानी, सतर्कता के साथ मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी का अनुपालन और साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है.
टीकाकरण केंद्र में टीकाकरण के लिए प्रतिक्षालय व्यवस्था की गई है. टीकाकरण के पश्चात उन्हें प्रतिनियुक्त चिकित्सक की निगरानी में ऑब्जरवेशन रूम में आधे घंटे तक रखा जा रहा है. इस कड़ी में आज सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने संबंधित टीकाकरण केंद्र में निर्धारित प्रक्रियाओं का अनुपालन करते हुए कोविड-19 की वैक्सीन ली.