खूंटी: नक्सलियों के साथ-साथ कोरोना से भी ग्रामीणों को कोबरा के जवान बचा रहे हैं. इन दिनों ग्रामीणों के बीच पहुंचकर कोरोना से लड़ने की ताकत देने का काम पैरामिलिट्री फोर्स के जवान कर रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों को वो हर जरूरत की सामग्रियां मुहैया करा रहे हैं जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो.
सीआरपीएफ 209 बटालियनबांट रहे राशन
आम जनता को अनाज की कमी न हो इसे लेकर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान ग्रामीणों के बीच दैनिक उपयोगी राशन का वितरण कर रहे हैं. लगभग दो-तीन किलोमीटर की दूरी से ग्रामीण फूदी पंचायत में राशन लेने पहुंचे थे. बता दें कि 209 कोबरा बटालियन के जवान ग्रामीणों को मास्क, चावल, दाल, सरसों तेल, हल्दी, साबुन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच रचा रहे थे शादी, पुलिस ने दी धमक तो भागे बाराती, दूल्हा-दुल्हन समेत 50 पर FIR
जवानों ने ग्रामीणों की मुश्किलें कम कर दी
सीआरपीएफ 209 बटालियन से राशन पाकर बुजुर्ग और महिलाओं में संतोष साफ झलक रहा है. महिलाएं बोरी में अनाज लेकर एक हफ्ते के लिए निश्चिंत दिखाई दे रही थी. लॉकडाउन के बीच मदद के लिए आगे आए जवानों ने ग्रामीणों की मुश्किलें कम कर दी.