खूंटीः जिले के रनियां थाना क्षेत्र के मरचा के पास तेज रफ्तार से आ रहा ओवरलोडेड ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गयी जबकि लगभग एक दर्जन सवारी गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसे के बाद ऑटो चालक मौके पर से फरार हो गया. सभी घायलों को मरचा गांव के लोगों ने गाड़ी में लेकर रेफरल अस्पताल इलाज के लिए पहुंचा दिया. हालंकि 108 एंबुलेस भी घटना स्थल पर सुचना पाकर पहंच गयी थी.
और पढें- पहली बार बिरसा मुंडा कारावास में लगाया गया स्टॉल, जमकर हो रही कैदियों के बनाए हुए सामानों की बिक्री
ओवरलोडेड था ऑटो
जानकारी के अनुसार गुरुवार को रनियां के गोहारोम से लोग एक ऑटो रिर्जव कर कमडारा के रायबा एक मुंडन समारोह में जा रहे थे, जिसमें महिला और बच्चे मिला कर 18 से 19 लोग सवार थे. तभी जाने के क्रम में मरचा बस्ती के पास एक ठोकर में अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें सभी सवारी इधर-उधर गिर गए. मौके पर से ऑटो चालक फरार हो गया. आसपास के ग्रामीणों ने सभी घायलों को उठा कर आनन फानन में रेफरल अस्पताल पहंचा दिया. वहीं इलाज के दौरान गोहारोम के स्व. थिरु सिंह की पत्नी चंदन देवी की मौत हो गई. वहीं अन्य का इलाज रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है.
घटना की सुचना पाकर रनियां थाना के एसआई तारकेश्वर गोड और एएसआई अजय मिंज घटनास्थल पहुंच कर मामले की पुरी जानकरी ली. पुलिस ऑटो चालक की तालाश में लगी हुई है. वहीं हादसे में घायल महिला मीना देवी ने बताया कि ऑटो चालक गाड़ी काफी तेजी से चला रहा था. लोगों के मना करने के बावजूद वह नहीं माना और आगे ठोकर में टकरा गया जिससे यह घटना हुई.