ETV Bharat / state

खूंटी में फिर से बड़े पैमाने पर नशे की खेती, जवानों ने किया नष्ट

खूंटी में अफीम की खेती के खिलाफ अभियान जारी है. सुबह-सुबह अभियान के दौरान 6 एकड़ में लगे अफीम की फसल को जवानों ने नष्ट किया है. वहीं मौके से 6 मोटर पंप भी जब्त किए गए हैं.

Opium cultivation in khunti, khunti police, Opium smugglers, crime in khunti, खूंटी में अफीम की खेती, खूंटी पुलिस, अफीम तस्कर
अफीम की फसल नष्ट करते जवान
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 10:50 AM IST

खूंटी: जिले में अफीम के खिलाफ खूंटी पुलिस ने अभियान की शुरुआत कर दी है. पिछले पांच दिनों से चल रहे इस अभियान में जवान फसलों को नष्ट करने का काम कर रहे हैं. पुलिस अब तक 20 एकड़ से अधिक में लगे अफीम के फसल को नष्ट कर चुकी है.

देखें पूरी खबर

लगातार चल रहा अभियान
गुरुवार सुबह से ही अड़की में रूमचू गांव और रूमचू गांव के नदी किनारे लगे अवैध अफीम की फसलों को नष्ट करने का अभियान चल रहा है. इस अभियान के दौरान जवानों ने लगभग 6 एकड़ में लगे अफीम को नष्ट किया है, जबकि मारंगहदा क्षेत्र से 4 एकड़ अफीम को अभी तक नष्ट किया जा चुका है. संभावना है कि गुरुवार शाम तक जवान आज 50 एकड़ तक में लगे अफीम को नष्ट कर लेंगे.

Opium cultivation in khunti, khunti police, Opium smugglers, crime in khunti, खूंटी में अफीम की खेती, खूंटी पुलिस, अफीम तस्कर
बरामद मोटर पंप

ये भी पढ़ें- झारखंड आजः 30 जनवरी की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

सयुंक्त रूप से कार्य
नशे की खेती को नष्ट करने के लिए क्षेत्र अनुसार लगभग पांच कंपनी लगाए गए हैं, जो क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में अभियान चला रहे हैं. एसएसबी के जवानों के अलावा जिला पुलिस सयुंक्त रूप से कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें- चाचा-चाची की हत्या के दोषी भतीजे को सजा, भेजा गया काल कोठरी

जिला प्रशासन के लिए चुनौती
अफीम के खिलाफ चल रहे इस अभियान के दौरान पुलिस ने खेतों से 6 पंप सेट को भी जब्त किया है. जिससे अफीम माफिया अफीम की खेतों में पानी पटाने का काम करते थे. फिलहाल संबंधित खेत मालिक को चिन्हित किया जा रहा है. अफीम के खिलाफ चल रही पुलिसिया कार्रवाई से ग्रामीणों में भी दहशत है, लेकिन कुछ जगहों पर पुलिस को ग्रामीणों का विरोध का सामना भी करना पड़ा है. बता दें कि इस वर्ष भी खूंटी के मुरहू और अड़की प्रखंड में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की गई है, जो जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है.

खूंटी: जिले में अफीम के खिलाफ खूंटी पुलिस ने अभियान की शुरुआत कर दी है. पिछले पांच दिनों से चल रहे इस अभियान में जवान फसलों को नष्ट करने का काम कर रहे हैं. पुलिस अब तक 20 एकड़ से अधिक में लगे अफीम के फसल को नष्ट कर चुकी है.

देखें पूरी खबर

लगातार चल रहा अभियान
गुरुवार सुबह से ही अड़की में रूमचू गांव और रूमचू गांव के नदी किनारे लगे अवैध अफीम की फसलों को नष्ट करने का अभियान चल रहा है. इस अभियान के दौरान जवानों ने लगभग 6 एकड़ में लगे अफीम को नष्ट किया है, जबकि मारंगहदा क्षेत्र से 4 एकड़ अफीम को अभी तक नष्ट किया जा चुका है. संभावना है कि गुरुवार शाम तक जवान आज 50 एकड़ तक में लगे अफीम को नष्ट कर लेंगे.

Opium cultivation in khunti, khunti police, Opium smugglers, crime in khunti, खूंटी में अफीम की खेती, खूंटी पुलिस, अफीम तस्कर
बरामद मोटर पंप

ये भी पढ़ें- झारखंड आजः 30 जनवरी की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

सयुंक्त रूप से कार्य
नशे की खेती को नष्ट करने के लिए क्षेत्र अनुसार लगभग पांच कंपनी लगाए गए हैं, जो क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में अभियान चला रहे हैं. एसएसबी के जवानों के अलावा जिला पुलिस सयुंक्त रूप से कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें- चाचा-चाची की हत्या के दोषी भतीजे को सजा, भेजा गया काल कोठरी

जिला प्रशासन के लिए चुनौती
अफीम के खिलाफ चल रहे इस अभियान के दौरान पुलिस ने खेतों से 6 पंप सेट को भी जब्त किया है. जिससे अफीम माफिया अफीम की खेतों में पानी पटाने का काम करते थे. फिलहाल संबंधित खेत मालिक को चिन्हित किया जा रहा है. अफीम के खिलाफ चल रही पुलिसिया कार्रवाई से ग्रामीणों में भी दहशत है, लेकिन कुछ जगहों पर पुलिस को ग्रामीणों का विरोध का सामना भी करना पड़ा है. बता दें कि इस वर्ष भी खूंटी के मुरहू और अड़की प्रखंड में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की गई है, जो जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है.

Intro:खूंटी - अवैध अफीम के खिलाफ खूंटी पुलिस ने अभियान की शुरुवात कर दी है और इस अभियान के दौरान पुलिस ने अब तक 20 एकड़ से अधिक फसलों को नष्ट कर चुकी है। पिछले पांच दिनों से चल रहे अभियान में दर्जनों जवान कंधे पर हथियार टांगे और हाथों में लाठी लेकर फसलों को नष्ट करने का काम कर रही है। गुरुवार सुबह से ही अड़की में रूमचू गांव और रूमचू गांव के नदी किनारे लगी अवैध अफीम की फसलों को नष्ट करने का अभियान चल रहा है और इस अभियान के दौरान जवानों ने लगभग 6 एकड़ में लगी अफीम को नष्ट किया है जबकि मारंगहदा क्षेत्र से 4 एकड़ अफीम को अभी तक नष्ट किया जा चुका है। संभावना है कि गुरुवार शाम तक जवान आज 50 एकड़ तक मे लगी अफीम को नष्ट कर लेगी। नशे की खेती को नष्ट करने के लिए क्षेत्र अनुसार लगभग पांच कंपनी लगाए गए है जो क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों में अभियान चला रहे है। एसएसबी के जवानों के अलावा जिला पुलिस सयुंक्त रूप से कार्य कर रही है ।
अवैध अफीम के खिलाफ चल रही इस अभियान के दौरान पुलिस ने खेतों से 6 पम्प सेट को भी जप्त किया जिससे अफीम माफिया अफीम के खेतों में पानी पटाने के काम करते थे,फिलहाल संबंधित खेत मालिक को चिन्हित किया जा रहा है। अफीम के खिलाफ चल रही पुलिसिया कार्रवाई से ग्रामीणों में भी दहशत है लेकिन कुछ जगहों पर पुलिस को ग्रामीणों का विरोध का सामना भी करना पड़ा है ववाजुद अभियान में निकले जवान बिना किसी का सुने अपना काम कर रहे है और नशे के खेत को निस्तेनाबूद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे यही कारण है कि पुलिस ने अब तक 20 एकड़ में लगी फसलों को नष्ट किया है।
बता दें कि इस वर्ष भी खूंटी मुरहू और अड़की प्रखड क्षेत्रों में वृहद पैमाने अफीम की खेती लगाई है जो जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है ।Body:AConclusion:Z
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.