खूंटीः मारंगहदा पुलिस और सीआरपीएफ 157 बटालियन के सयुंक्त अभियान में लगभग एक किलो अफीम के साथ भैया राम मुंडा युवक को गिरफ्तार किया गया है. बरामद अफीम की कीमत लगभग एक लाख रुपए है. पुलिस ने युवक के पास से एक स्कूटी भी जब्त किया है. आरोपी मारंगहदा के सिरूम सूकरीओड़ा का रहने वाला है.
वहीं, एसपी आशुतोष शेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि बोंगाबाद में अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान टीम ने एक स्कूटी सवार को रुकने का इशारा किया. रुकने के बाद स्कूटीसवार ने 2 जवानों को धक्का मारकर भागने का प्रयास किया. भागने के क्रम में स्कूटीसवार गिर का जख्मी हो गया. इसके बाद स्कूटी की तलाशी लेने पर उसमें एक किलो अफीम बरामद किया गया. फिलहाल, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
6 महीने में 66 किलो अफीम बरामद
गौरतलब है कि अफीम के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. एसपी ने बताया कि पिछले छह महीने में 66 किलो अफीम बरामद किया गया है. इसके साथ ही 52 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि इस दौरान 673 एकड़ में लगी फसल को भी नष्ट किया गया है.