खूंटी: एक महीने में कोरोना की दूसरी लहर में सक्रिय मरीजों की संख्या 1300 पहुंच गई है. दिनों दिन मरीजों की बढ़ती संख्या ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सकते में डाल दिया है. मरीजों का बेहतर उपचार हो सके इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास में जुटा हुआ है. जिले में 76 बेड के डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते संक्रमण का रांची रेलवे स्टेशन पर असर, यात्रियों की संख्या में आई कमी
अप्रैल महीने में बढ़ी कोरोना की रफ्तार
अप्रैल महीने के शुरुआती समय से ही कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में कोरोना की पॉजिटिविटी दर लगातार बढ़ रही है. वर्तमान समय में पॉजिटिविटी दर बढ़कर 2.57 प्रतिशत हो गई है, जबकि रिकवरी दर घटकर 63.21 हो गई है. एक अप्रैल को 5 संक्रमित, 2 अप्रैल को 10, 3 को 13, 4 को 13, 5 अप्रैल को 8, 6 अप्रैल को 19, 7 को 13, 8 अप्रैल को 35, 9 अप्रैल को 61, 10 अप्रैल को 30, 11 अप्रैल को 26, 12 को 106, 13 अप्रैल को 41, 14 अप्रैल को 54, 15 अप्रैल को 73, 16 अप्रैल को 46, 17 अप्रैल को 127, 18 अप्रैल को 71, 19 अप्रैल को 103, 20 अप्रैल को 203, 21 अप्रैल को 159 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
अब तक 13 मरीजों की मौत
कोरोना की दूसरी लहर में खूंटी में अब तक कुल 13 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिले में अब तक 3,585 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 2,266 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त भी हो चुके हैं. कोरोना की चेन तोड़ने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह भी मनाया जा रहा है. इससे कोरोना की चेन तोड़ने में कितनी सफलता मिलती है. इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है.