खूंटी: प्रतिबंधित नक्सली संग़ठन भाकपा माओवादी ने रांची के तमाड़ और खूंटी के अड़की इलाके में पोस्टरबाजी की है. पोस्टरबाजी से इलाके में दहशत का माहौल है. नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर रांची और खूंटी पुलिस को चुनौती देने का काम किया है. सूचना पर दोनों जिलों की पुलिस घटनास्थल पहुंची और सभी पोस्टरों को जब्त कर थाने ले गई है.
माओवादियों ने पोस्टरबाजी कर बताया कि
- वन विभाग को मार भागाओ, जंगल पर जनता का अधिकार कायम करें.
- जमीनदारों का जमीन जब्त का गरीब भूमिहीनों के बीच बांट दें.
- गरीब जनता की जमीन कब्जा करने के खिलाफ जनता संगठित होकर संघर्ष करें.
- क्रांतिकारी जनता की जब्त जमीन की खरीद-बिक्री करना मना है.
वहीं, नक्सलियों ने पुलिस-प्रशासन के बहकावे में जाकर एसपीओ का काम नहीं करने और एसपीओ का काम छोड़ने की चेतावनी दी है. तमाड़ के एदलडीह, बाघोडे और खूंटी के कड़ारुडीह चौक के आसपास के इलाके में पोस्टरबाजी कर अपनी धमक दिखाकर पुलिस को चुनौती देने का काम किया है.
ये भी देखें- मजदूर ने की आत्महत्या, बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
बता दें कि भाकपा माओवादियों के 28 जुलाई से 3 अगस्त तक माओवादी शहीद सप्ताह मनाने वाले है. शायद शहीद सप्ताह से पहले नक्सली अपनी धमक दिखाना चाहते है. पुलिस सूत्रों की माने तो कुख्यात नक्सली अमित मुंडा के इशारे पर रांची के तमाड़ और खूंटी के अड़की इलाके में पोस्टरबाजी करवाई है. हालांकि मामले पर पुलिस अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है लेकिन पुलिस का दावा जरूर है कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रही है और जल्द ही पोस्टरबाजी करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा.