ETV Bharat / state

खूंटी में 2 लाख का इनामी नक्सली सामुएल कंडुलना गिरफ्तार, हथियार बरामद - देसी पिस्टल और दो गोली बरामद

खूंटी पुलिस ने दो लाख का इनामी नक्सली कमांडर सामुएल कंडुलना को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल और दो गोली भी बरामद किया है. सामुएल कंडुलना सिमडेगा, खूंटी और गुमला जिले में सक्रिय था.

naxalite-samuel-kandulna-arrested-in-khunti
नक्सली सामुएल कंडुलना गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 4:27 PM IST

खूंटी: पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के दो लाख का इनामी नक्सली कमांडर सामुएल कंडुलना उर्फ चांगो उर्फ सामू चाचा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली सिमडेगा, खूंटी और गुमला जिले के इलाकों में नक्सली गतिविधियों को अंजाम देता था. पुलिस ने उसके पास से एक सिंगल बैरल देसी पिस्टल और दो गोली बरामद किया है. सामुएल कंडुलना चाईबासा जिला के बन्दगांव केडके का निवासी है. झारखंड सरकार ने उसपर 2 लाख का इनाम घोषित किया था.

जानकारी देते एसपी

इसे भी पढे़ं: खूंटी में सवा पांच किलो अफीम बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

नक्सली सामुएल की गिरफ्तारी खूंटी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. वह जलडेगा के कानारोंवा जंगल में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल था. उसके गिरफ्तारी के लिए लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन वह खूंटी जिले के रनिया, तोरपा, बानो, कामडारा इलाके में छुपा था. एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के छह-सात हथियारबंद सदस्य तोरपा थाना के महारौड़ा जंगल में इकट्ठा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है. इसी सूचना पर खूंटी एसपी के निर्देश पर टीम का गठन की गई. एएसपी अभियान रमेश कुमार और तोरपा एसडीपीओ ओपी तिवारी के नेतृत्व में टीम ने तोरपा के महारौड़ा जंगल मे अभियान चलाया. इस अभियान में महारौड़ा जंगल से 2 लाख का इनामी एरिया कमांडर पुलिस के हत्थे चढ़ा.

सामुएल कंडुलना कई घटना में था शामिल
नक्सली सामुएल कंडुलना उर्फ चांगो उर्फ सामू चाचा पिछले एक दशक से पीएलएफआई में सक्रिय था और कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था. उसके खिलाफ बंदगांव थाना में 3 मामले, तोरपा थाना में 3 मामले, जलडेगा थाना में 4 मामले और बानो थाना में 2 मामले दर्ज हैं.

खूंटी: पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के दो लाख का इनामी नक्सली कमांडर सामुएल कंडुलना उर्फ चांगो उर्फ सामू चाचा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली सिमडेगा, खूंटी और गुमला जिले के इलाकों में नक्सली गतिविधियों को अंजाम देता था. पुलिस ने उसके पास से एक सिंगल बैरल देसी पिस्टल और दो गोली बरामद किया है. सामुएल कंडुलना चाईबासा जिला के बन्दगांव केडके का निवासी है. झारखंड सरकार ने उसपर 2 लाख का इनाम घोषित किया था.

जानकारी देते एसपी

इसे भी पढे़ं: खूंटी में सवा पांच किलो अफीम बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

नक्सली सामुएल की गिरफ्तारी खूंटी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. वह जलडेगा के कानारोंवा जंगल में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल था. उसके गिरफ्तारी के लिए लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन वह खूंटी जिले के रनिया, तोरपा, बानो, कामडारा इलाके में छुपा था. एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के छह-सात हथियारबंद सदस्य तोरपा थाना के महारौड़ा जंगल में इकट्ठा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है. इसी सूचना पर खूंटी एसपी के निर्देश पर टीम का गठन की गई. एएसपी अभियान रमेश कुमार और तोरपा एसडीपीओ ओपी तिवारी के नेतृत्व में टीम ने तोरपा के महारौड़ा जंगल मे अभियान चलाया. इस अभियान में महारौड़ा जंगल से 2 लाख का इनामी एरिया कमांडर पुलिस के हत्थे चढ़ा.

सामुएल कंडुलना कई घटना में था शामिल
नक्सली सामुएल कंडुलना उर्फ चांगो उर्फ सामू चाचा पिछले एक दशक से पीएलएफआई में सक्रिय था और कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था. उसके खिलाफ बंदगांव थाना में 3 मामले, तोरपा थाना में 3 मामले, जलडेगा थाना में 4 मामले और बानो थाना में 2 मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.