ETV Bharat / state

खूंटी में नक्सली नामजन सुरीन गिरफ्तार, नक्सली बंदी के दौरान पोस्टर चिपकाकर फैलाया था दहशत - नक्सली नामजन सुरीन

पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए खूंटी में नक्सली को गिरफ्तार किया है. नक्सली का नाम नामजन सुरीन बताया जा रहा है. नामजन सुरीन पर कई इलाकों में पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने का आरोप है.

Naxalite namjan Surin arrested
नक्सली नामजन सुरीन गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 10:18 PM IST

खूंटी: जिले की पुलिस ने आज (15 दिसंबर) बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. अरेस्ट किए गए नक्सली नामजन सुरीन पर पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने का आरोप है. पुलिस नामजन सुरीन की कई दिनों से तलाश कर रही थी.

ये भी पढ़ें- बिल्डर्स से लेवी वसूलने आए दो PLFI नक्सली गिरफ्तार, रंगदारी मामले में लादेन भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

खूंटी जिले में कई जगह पोस्टरबाजी करने के बाद नक्सली नामजन सुरीन को पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी. अचानक एसपी आशुतोष शेखर को मिले सूचना पर नामजन सुरीन को उसके ही जीजा के घर से गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना में शामिल इसके तीन सहयोगियों को भी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जानकारी के अनुसार खूंटी एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि नामजन सुरीन अपने जीजा के घर रनिया के हतनदा आया हुआ है. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने छापेमारी कर जीजा मुकेश सुरिन के घर से उसे गिरफ्तार कर लिया.

रितेश लुगुन के इशारे पर चिपकाता था पोस्टर

गिरफ्तार नक्सली नामजन सुरीन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह हार्डकोर नक्सली रितेश लुगुन के इशारे पर पोस्टर बैनर लगाने का काम करता था. उसने बताया कि रितेश लुगुन पिछले 10 साल से नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ है.

नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई

रांची और उससे सटे जिलों में पुलिस नक्सलियों पर लगातार दबिश बनाई हुई है. इससे पहले भी बेड़ो के नगड़ी थाना क्षेत्र से लेवी वसूलने आए दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था. दोनों नक्सली एमएस कलावंती बिल्डर्स से लेवी वसूलने के लिए आए हुए थे.

खूंटी: जिले की पुलिस ने आज (15 दिसंबर) बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. अरेस्ट किए गए नक्सली नामजन सुरीन पर पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने का आरोप है. पुलिस नामजन सुरीन की कई दिनों से तलाश कर रही थी.

ये भी पढ़ें- बिल्डर्स से लेवी वसूलने आए दो PLFI नक्सली गिरफ्तार, रंगदारी मामले में लादेन भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

खूंटी जिले में कई जगह पोस्टरबाजी करने के बाद नक्सली नामजन सुरीन को पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी. अचानक एसपी आशुतोष शेखर को मिले सूचना पर नामजन सुरीन को उसके ही जीजा के घर से गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना में शामिल इसके तीन सहयोगियों को भी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जानकारी के अनुसार खूंटी एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि नामजन सुरीन अपने जीजा के घर रनिया के हतनदा आया हुआ है. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने छापेमारी कर जीजा मुकेश सुरिन के घर से उसे गिरफ्तार कर लिया.

रितेश लुगुन के इशारे पर चिपकाता था पोस्टर

गिरफ्तार नक्सली नामजन सुरीन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह हार्डकोर नक्सली रितेश लुगुन के इशारे पर पोस्टर बैनर लगाने का काम करता था. उसने बताया कि रितेश लुगुन पिछले 10 साल से नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ है.

नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई

रांची और उससे सटे जिलों में पुलिस नक्सलियों पर लगातार दबिश बनाई हुई है. इससे पहले भी बेड़ो के नगड़ी थाना क्षेत्र से लेवी वसूलने आए दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था. दोनों नक्सली एमएस कलावंती बिल्डर्स से लेवी वसूलने के लिए आए हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.