खूंटी: अड़की थाना क्षेत्र के त्यारबेड़ा गांव में दंपती की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना रविवार रात करीब 9 बजे की है. ग्रामीणों की तरफ से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: झारखंड में सरकार गिराने की साजिश पर बोले महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री- मेरी इतनी औकात नहीं
बच्चे घर लौटे तो देखा बाहर पड़ा है मां-बाप का शव
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बदमाश रात करीब 9 बजे घर में घुसे और पति-पत्नी को बाहर निकालकर दोनों की धारदार हथियार से हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि जिस वक्त घटना हुई उस वक्त घर में उनके अलावा कोई नहीं था. बच्चे जब रात को घर लौटे तो अपने माता-पिता का शव देखा. इसके बाद आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी. मृतकों की पहचान डोगे मुंडा (55) और कैरी समद (50) के रूप में की गई.
एसपी आशुतोष शेखर का कहना है कि अपराधियों ने किन कारणों से हत्या की है, इस बात का पता नहीं चल सका है. जल्द ही हत्या के कारणों और वारदात में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी.
सोये अवस्था में महिला की हत्या
इसके अलावा सोयको थाना क्षेत्र के छोटा जिवरी गांव में एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. महिला अपने बच्चों के साथ सो रही थी. रविवार देर रात दो लोग कमरे में घुसे और बच्चों को इशारा कर चुप करा दिया. इसके बाद सो रही महिला की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया और मौके से भाग निकले. घातक वार से महिला की तुरंत मौत हो गई. मृतका की पहचान चामी मानकी (55) के रूप में की गई. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है.