ETV Bharat / state

सिस्टम के आगे बेबस मां! बेटी की मौत पर पीएम से हस्तक्षेप कर लगाई न्याय की गुहार - Khunti news update

खूंटी में एक मां ने अपनी बेटी की मौत पर पीएम से हस्तक्षेप कर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने अपनी बेटी की मौत को हत्या बताकर उसकी न्यायिक जांच की मांग और इंसाफ की मांग को लेकर पीएम, सीएम समेत कई पदाधिकारियों को पत्र लिखा है.

mother-pleaded-with-pm-to-intervene-and-justice-on-death-of-daughter-in-khunti
खूंटी
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 6:11 PM IST

Updated : Apr 14, 2022, 7:54 PM IST

खूंटीः एक मां अपनी डेढ़ साल की नवासी को गोद में लेकर अपनी बेटी को न्याय दिलाने को लेकर दर-दर भटक रही है लेकिन उसकी कोई सुनने वाला नहीं है. इससे परेशान होकर बूढ़ी मां ने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. मामला मुरहू थाना क्षेत्र के दारला गांव की तनुजा का है. जिसका विवाह 20 मार्च 2019 को घाघरा निवासी सुराजनाथ कर से हुई. लेकिन 22 फरवरी 2022 को उसकी संदेहास्पद मौत हो गई. जिसे मुरहू पुलिस ने यूडी बताते हुए केस दर्ज कर मृतका रानी के शव का पोस्टमार्टम कराए बगैर दाह संस्कार करवा दिया.

इसे भी पढ़ें- ससुराल में प्रताड़ना फिर थाना में महिला को किया जलील, डीसी और एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

लेकिन उसकी मां ने इसको लेकर अपना दामाद पर हत्या का आरोप लगाया. इसके बाद मां ने अपनी बेटी के मौत की न्यायिक जांच और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है. बेटी की मौत के दो माह बीत जाने के बावजूद एफआईआर नहीं होने से मां ने जिला के वरीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई पर किसी प्रकार का किसी से कोई सहयोग नहीं मिला. जिस पर मुरहू थाना क्षेत्र की दरला निवासी सुरेश्वरी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश समेत कई लोगों को पत्र लिखकर न्यायिक जांच एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

देखें पूरी खबर

खूंटी एसपी ने क्या कहाः इस मामले पर एसपी अमन कुमार ने यूडी केस की कॉपी देखकर कहा कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था, उसका रिपोर्ट भी प्राप्त हो गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाने से मृत्यु होना बताया गया है. साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में कोई भी चोट के निशान नहीं पाया गया है. एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मृतका एवं अन्य का बयान लिया जाएगा. एसपी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि वो खुद इस मामले को देख रहे हैं और बयान में किसी तरह का विरोधाभास होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और जो भी दोषी होंगे उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

सुरेश्वरी देवी ने बताया कि इतना ही नहीं वो लोग डेढ़ वर्षीय नतिनी को भी जान से मारने की धमकी दिया करते थे. बेटी की मौत के बाद नतिनी को कुछ हो ना जाए इसलिए सुरक्षा कारणों से वो उसको अपने साथ ले आई. दो महीना बीत जाने के बाद भी बच्ची की पिता समेत घर का कोई भी सदस्य बच्ची से मुलाकात करने नहीं आया. इधर जिला के एसपी अमन कुमार से फोन पर बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी ली जाएगी और जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

mother pleaded with PM to intervene and justice on death of daughter In Khunti
झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखे पत्र की कॉपी
mother pleaded with PM to intervene and justice on death of daughter In Khunti
तनुजा उर्फ रानी की फाइल फोटो

तनुजा उर्फ रानी कुमारी की मां सुरेश्वरी देवी ने बताया कि उसकी बेटी की शादी 20 जून 2019 को हिन्दू रीति रिवाज से ग्राम घाघरा थाना मुरहू निवासी सुराजनाथ से हुई थी. शादी के बाद से ही पांच लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर तनुजा उर्फ रानी कुमारी को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था. जिसकी जानकारी अपने साथ गठित जानकारी बेटी अक्सर फोन पर देती रहती थी. इसी बीच 22 फरवरी 2022 को उन्हें सूचना दी जाती है कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है और उसे सदर अस्पताल ले जाया गया है.

mother pleaded with PM to intervene and justice on death of daughter In Khunti
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र की कॉपी

सदर अस्पताल पहुंचने पर बेटी मृत पड़ी थी, जिसके बाद उसके ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में सादे कागज में उनसे हस्ताक्षर करा लिए. उसके बाद बगैर पोस्टमार्टम कराए पुलिस ने शव को ससुराल पक्ष को सौंप दिया एवं ससुराल पक्ष ने भी आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया. तनुजा मौत मामले पर राजनीति दबाव के कारण पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए यूडी केस दर्ज कर मामले को निपटा दिया.

सुरेश्वरी देवी का मानना है कि उसकी बेटी की मौत फांसी से नहीं बल्कि लाठी डंडे से मारकर की गई है. उन्होंने कहा कि उनके दामाद सूरज नाथ अक्सर मेरी बेटी से पांच लाख रुपये दहेज लाने की बात कहता था और दहेज नहीं लाने पर दूसरी शादी करने एवं तनुजा को जान से मारने की धमकी देता था. इसको लेकर वो अपने रिश्तेदारों से मिलकर कई बार बेटी की ससुराल जाकर दामाद, उसकी मां, पिता को समझाने की कोशिश की लेकिन उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.

mother pleaded with PM to intervene and justice on death of daughter In Khunti
सीएम हेमंत सोरेन को लिखे पत्र की कॉपी

खूंटीः एक मां अपनी डेढ़ साल की नवासी को गोद में लेकर अपनी बेटी को न्याय दिलाने को लेकर दर-दर भटक रही है लेकिन उसकी कोई सुनने वाला नहीं है. इससे परेशान होकर बूढ़ी मां ने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. मामला मुरहू थाना क्षेत्र के दारला गांव की तनुजा का है. जिसका विवाह 20 मार्च 2019 को घाघरा निवासी सुराजनाथ कर से हुई. लेकिन 22 फरवरी 2022 को उसकी संदेहास्पद मौत हो गई. जिसे मुरहू पुलिस ने यूडी बताते हुए केस दर्ज कर मृतका रानी के शव का पोस्टमार्टम कराए बगैर दाह संस्कार करवा दिया.

इसे भी पढ़ें- ससुराल में प्रताड़ना फिर थाना में महिला को किया जलील, डीसी और एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

लेकिन उसकी मां ने इसको लेकर अपना दामाद पर हत्या का आरोप लगाया. इसके बाद मां ने अपनी बेटी के मौत की न्यायिक जांच और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है. बेटी की मौत के दो माह बीत जाने के बावजूद एफआईआर नहीं होने से मां ने जिला के वरीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई पर किसी प्रकार का किसी से कोई सहयोग नहीं मिला. जिस पर मुरहू थाना क्षेत्र की दरला निवासी सुरेश्वरी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश समेत कई लोगों को पत्र लिखकर न्यायिक जांच एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

देखें पूरी खबर

खूंटी एसपी ने क्या कहाः इस मामले पर एसपी अमन कुमार ने यूडी केस की कॉपी देखकर कहा कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था, उसका रिपोर्ट भी प्राप्त हो गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाने से मृत्यु होना बताया गया है. साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में कोई भी चोट के निशान नहीं पाया गया है. एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मृतका एवं अन्य का बयान लिया जाएगा. एसपी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि वो खुद इस मामले को देख रहे हैं और बयान में किसी तरह का विरोधाभास होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और जो भी दोषी होंगे उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

सुरेश्वरी देवी ने बताया कि इतना ही नहीं वो लोग डेढ़ वर्षीय नतिनी को भी जान से मारने की धमकी दिया करते थे. बेटी की मौत के बाद नतिनी को कुछ हो ना जाए इसलिए सुरक्षा कारणों से वो उसको अपने साथ ले आई. दो महीना बीत जाने के बाद भी बच्ची की पिता समेत घर का कोई भी सदस्य बच्ची से मुलाकात करने नहीं आया. इधर जिला के एसपी अमन कुमार से फोन पर बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी ली जाएगी और जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

mother pleaded with PM to intervene and justice on death of daughter In Khunti
झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखे पत्र की कॉपी
mother pleaded with PM to intervene and justice on death of daughter In Khunti
तनुजा उर्फ रानी की फाइल फोटो

तनुजा उर्फ रानी कुमारी की मां सुरेश्वरी देवी ने बताया कि उसकी बेटी की शादी 20 जून 2019 को हिन्दू रीति रिवाज से ग्राम घाघरा थाना मुरहू निवासी सुराजनाथ से हुई थी. शादी के बाद से ही पांच लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर तनुजा उर्फ रानी कुमारी को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था. जिसकी जानकारी अपने साथ गठित जानकारी बेटी अक्सर फोन पर देती रहती थी. इसी बीच 22 फरवरी 2022 को उन्हें सूचना दी जाती है कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है और उसे सदर अस्पताल ले जाया गया है.

mother pleaded with PM to intervene and justice on death of daughter In Khunti
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र की कॉपी

सदर अस्पताल पहुंचने पर बेटी मृत पड़ी थी, जिसके बाद उसके ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में सादे कागज में उनसे हस्ताक्षर करा लिए. उसके बाद बगैर पोस्टमार्टम कराए पुलिस ने शव को ससुराल पक्ष को सौंप दिया एवं ससुराल पक्ष ने भी आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया. तनुजा मौत मामले पर राजनीति दबाव के कारण पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए यूडी केस दर्ज कर मामले को निपटा दिया.

सुरेश्वरी देवी का मानना है कि उसकी बेटी की मौत फांसी से नहीं बल्कि लाठी डंडे से मारकर की गई है. उन्होंने कहा कि उनके दामाद सूरज नाथ अक्सर मेरी बेटी से पांच लाख रुपये दहेज लाने की बात कहता था और दहेज नहीं लाने पर दूसरी शादी करने एवं तनुजा को जान से मारने की धमकी देता था. इसको लेकर वो अपने रिश्तेदारों से मिलकर कई बार बेटी की ससुराल जाकर दामाद, उसकी मां, पिता को समझाने की कोशिश की लेकिन उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.

mother pleaded with PM to intervene and justice on death of daughter In Khunti
सीएम हेमंत सोरेन को लिखे पत्र की कॉपी
Last Updated : Apr 14, 2022, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.