खूंटी: जिले के रनिया प्रखंड के आदिवासी किसान वासील सुरीन हत्याकांड का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल वासील सुरीन की 45 वर्षीय पत्नी मरियम सुरीन और उसके प्रेमी सिमोन आईन्द को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस के अनुसार पति की हत्या करने के बाद पत्नी वापस घर लौट आयी और आराम से सो गई. दूसरे दिन पुलिस की सूचना पर मरियम घटनास्थल पहुंची और अपने पति की पहचान की. पत्नी ने रनिया थाना की पुलिस को बताया था कि चार अप्रैल को दोनों बाजार गए थे. बाजार में खरीदारी करने के बाद दोनों साथ घर लौट रहे थे. इसी बीच पति ने कहा कि तुम घर चली जाओ मैं पीछे से आ जाऊंगा. उसके बाद मैं घर लौट गई, लेकिन पति घर नहीं लौटा. दूसरे दिन हत्या की जानकारी मिली.
ये भी पढे़ं-Khunti News: आदिवासी किसान की धारधार हथियार से काटकर हत्या, शव मिलने से इलाके में सनसनी
इंश्योरेंस की राशि हड़पने के लिए की थी पति की हत्याः मामले में डीएसपी ओपी तिवारी ने बताया कि आदिवासी किसान वासील की हत्या उसकी पत्नी ने 20 लाख रुपए इंश्योरेंस की राशि हड़पने और तथाकथित प्रेमी के साथ रहने के लिए की थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद प्रेमी फरार हो गया था, जबकि वासील की पत्नी घर लौट गई थी. उन्होंने बताया कि कांड के उद्भेदन के लिए एसपी ने एसआईटी गठित की थी. जिसमें डीएसपी के नेतृत्व में अनुसंधान के दौरान पत्नी पर शक हुआ तो उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो पत्नी ने पूरे घटना का खुलासा कर दिया.
हत्याकांड में शामिल महिला का प्रेमी भी धरायाः उसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी सिमोन आईन्द को भी गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार मृतक किसान ने एक साल पहले 20 लाख का इंश्योरेंस कराया था और पत्नी को नॉमिनी बनाया था, लेकिन उसे ये आभास नहीं था कि उसकी पत्नी का कोई प्रेमी है और इस इंश्योरेंस के रुपए के खातिर पत्नी उसकी हत्या कर देगी.जानकारी के अनुसार इंश्योरेंस कराने के बाद पति-पत्नी में अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था. जिससे पत्नी मरियम काफी परेशान रहती थी.
पहले जमकर शराब पिलाई, फिर साबल से प्रहार कर ले ली जानः इसी बीच पत्नी ने अपने प्रेमी सिमोन आईन्द (पेशे से चालक) के साथ मिलकर हत्या का प्लान बनाया और चार अप्रैल की देर शाम दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हत्या से पूर्व मृतक पत्नी मरियम और उसका प्रेमी सिमोन ने मृतक वासील को पहले अपने साथ बहला-फुसला कर स्कूटी में बैठाकर ले गया. इसके बाद रास्तेभर शराब पिलाता रहा. शराब पीने के दौरान उसकी पत्नी भी साथ थी. जब वासील पूरी तरह से नशे की जद में आ गया, तब उसे स्कूटी में बैठाकर नदी पर बने पुल के ऊपर में ले गया और मरियम के दिए साबल से मारकर वासील की हत्या कर दी. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद साबल को पास ही झाड़ी में फेंक कर फरार हो गया.
हत्या में प्रयुक्त सबल और स्कूटी बरामदः रनिया पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय सिमोन आईन्द जरियागढ़ थाना क्षेत्र के निधिया गांव निवासी है और वर्तमान में रांची जिले के खादगढ़ा थाना क्षेत्र के गनपद नगर में रहता था. उसकी गिरफ्तारी के बाद घटना में प्रयुक्त खून लगा हथियार (सबल), घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी और मृतक का टूटा मोबाईल फोन बरामद किया गया. जबकि आरोपी सिमोन आईन्द के पास से एक मोबाइल और आरोपी पत्नी का मोबाइल जब्त किया गया. पुलिस टीम में डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी, सर्किल इंस्पेक्टर दिगविजय सिंह, रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, पुअनि संदीप कुमार समेत रनिया थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.