खूंटी: जिले में दुष्कर्म की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं. पहला मामला मुरहू थाना क्षेत्र का है और दूसरा खूंटी का. दोनों ही घटना दिल को दहलाने वाली है.
खिचड़ी खिलाने के बहाने दुष्कर्म
खूंटी के मुरहू थाना अंतर्गत 5 वर्षीय नाबालिग से उसके ही बड़े पापा ने दुष्कर्म किया, जो बहुत ही शर्मनाक घटना है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार आरोपी नाबालिग बच्ची को खिचड़ी खिलाने के बहाने फुसलाकर ले गया और उसके साथ जघन्य अपराध कर बैठा. बच्ची की मां को जब घटना की जानकारी मिली तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-2 महीने स्कूल नहीं खुलेंगे तो पहाड़ नहीं टूट जाएगा: रमेश्वर उरांव
9 सालों से कर रहा था दुष्कर्म
इधर, दूसरी घटना खूंटी थाना क्षेत्र की है, जहां शादी का झांसा देकर आरोपी पीड़िता से 9 सालों तक दुष्कर्म करता रहा. पीड़िता को आरोपी ने शादी का झांसा देकर छह बार गर्भपात भी कराया. शादी की उम्मीद लेकर पीड़िता चुप रही, लेकिन 9 साल बाद आरोपी ने पीड़िता को फोन कर कहा कि वह उससे शादी नहीं करेगा. उसके बाद पीड़िता ने शुक्रवार को खूंटी थाना में एसटी, एससी प्रताड़ना एक्ट, दुष्कर्म संबंधी 376 समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है.