खूंटी: कोरोना काल के करीब 1 साल के बाद विकास कार्य को बढ़ावा देने के लिए नगर पंचायत ने कमर कस ली है. नगर पंचायत ने शहर के विकास को ध्यान में रखकर लगभग सात करोड़ की लागत से कई बड़ी योजनाओं को मंजूरी दी है. इतना ही नहीं इन योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- डॉक्टर्स की कमीः दो चिकित्सक के भरोसे पश्चिम सिंहभूम के 22 औषधालय
वार्डों के लिए होगा वेंडर मार्केट का निर्माण
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि खूंटी की चिर प्रतीक्षित मांग वर्ष 2021 में पूरी होने वाली है. सालों से जो अत्याधुनिक बस स्टैंड की मांग हो रही थी उसके निर्माण का टेंडर प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है. इसके अतिरिक्त वार्ड 17 में लगभग 48 लाख की लागत से वेंडर मार्केट का निर्माण भी कराया जाएगा. वार्ड नंबर 2 में सिनेमा हॉल से जमुआ दाग के बीच सड़क का नवीकरण 48.14 लाख की लागत से किया जाएगा. हुतुबदाग मंदिर से महुआ टोली जंगल तक लगभग 40 लाख की लागत से सड़क का नवीनीकरण होगा. टाउन हॉल और डॉक्टर क्लीनिक से उमेश महतो के घर तक 51.80 लाख का आरसीसी रोड का निर्माण होगा. वार्ड नंबर 6 में 54.11 लाख की लागत से पीसीसी रोड नाली और गार्ड वॉल का निर्माण होगा. वार्ड नंबर 8 में पीसीसी सड़क का एक 20 लाख की लागत से नवीनीकरण कार्य होगा. वार्ड नंबर में 11 लाख की लागत से आरसीसी रोड का निर्माण कार्य होगा.
मिलेगी अत्याधुनिक बस स्टैंड की सौगात
वहीं, जल्दी ही खूंटी को अत्याधुनिक बस स्टैंड का तोहफा भी मिलेगा. रांची खूंटी मार्ग में लगभग 2 एकड़ जमीन में दो करोड़ पचास लाख की लागत से बस स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा. इसमें बसों को खड़ी करने की व्यवस्था होगी. बस स्टैंड में भोजन, मेडिकल शॉप, यात्रियों के लिए विश्राम, शौचालय, ड्रेनेज सिस्टम, पार्किंग, टिकट काउंटर, रूम, दुकानें बनाई जाएगी. इसके अलावा बस स्टैंड में बसों के प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग रास्ते होंगे जिसके जरिए बसों के खूंटी पहुंचने और खूंटी से खुलने की टाइमिंग की उद्घोषणा भी होगी. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि प्रक्रिया पूरी होने छह माह के भीतर अत्याधुनिक बस स्टैंड समेत सभी कार्य पूरा कर लिया जाएगा.