खूंटी: जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी लाने के लिए स्वास्थ्य सहिया और आंगनबाड़ी सेविकाओं की मदद से सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे का खास मकसद है कि ग्रामीणों इलाकों में कितने लोग बीमार हैं और कितने लोगों ने वैक्सीन ली है, वैसे लोगों को चिन्हित कर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व के लोग इसका विरोध कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ं: कोरोना वैक्सीनेशन टीम के साथ बदसलूकी करने वाला युवक गिरफ्तार, वैक्सीन नहीं देने की दी थी धमकी
खूंटी के तोरपा प्रखंड क्षेत्र के गुमपिला गांव की सहिया फिलोमीना भेंगरा और सेविका कर्मेला तोपनो अपनी टीम के साथ उनुगदा और पाटपुर गांव गई थी, जहां ग्रामीणों ने उनका विरोध किया. लाठी डंडे से लैस ग्रामीणों ने उन्हें सर्वे करने से रोक दिया. गांव वालों ने सर्वे टीम को ये कहकर खदेड़ दिया, कि यहां कोई सर्वे नहीं करना है, चले जाओ. सहिया और सेविका ग्रामीणों के आक्रोश के कारण पीछे हट गई.
तोरपा में टीम के साथ पहले भी हुई थी बदसलूकी
तोरपा बीडीओ विजय कुमार ने कहा कि सर्वे टीम के साथ कुछ युवकों ने बदतमीजी की है और सर्वे करने से रोका है, इस मामले की जांच की जाएगी. इधर तोरपा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि कुछ युवकों का नाम सामने आया है, मामले की जांच की जा रही है, बुधवार को घटनास्थल पर जाकर जांच के बाद जो भी युवक या ग्रामीण होंगे उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 17 मई को भी तोरपा टीम के साथ बदसलूकी की गई थी. उस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया था.