ETV Bharat / state

Khunti Crime News: खनन विभाग ने माफियाओं पर कसी नकेल, बालू लदे तीन हाइवा किया जब्त - खूंटी क्राइम न्यूज

खूंटी में बालू माफियाओं के खिलाफ खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. तीन हाइवा जब्त कर मालिक और चालक के खिलाफ एएफआईआर दर्ज की गई है.

Khunti News
खूंटी में बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 7:05 AM IST

खूंटी: अवैध बालू उत्खनन और परिवहन के खिलाफ खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. खूंटी जिले के जरियागड़ क्षेत्र में छापेमारी कर बालू लदे तीन हाइवा को जब्त किया है. अवैध बालू के खिलाफ पुलिस प्रशासन की सख्ती दिखी है. तोरपा भाया जरियागड़ के रास्ते होते हुए कर्रा की तरफ जा रहे तीन हाइवा को पकड़ा गया. गाड़ियों पर 700-700 सीएफटी बालू लोड था. खूंटी जिले के जरियागड़ थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई के बाद खनन विभाग ने विभिन्न धाराओं के तहत कांड दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें:Naxalites In Khunti: खूंटी में पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, छऊ नृत्य करने वाली टीम से लेवी वसूलने पहुंचे थे

जरियागड़ थाना में किए गए एफआईआर में बताया है कि JH01-DJ 6403, JH0DC-7575 और JH02AE 0249 हाइवा तेज गति से कर्रा की तरफ जा रहा था. खनन विभाग और जरियागड़ पुलिस ने पीछा कर हाइवा को रोका. मौका देखकर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. पुलिस तीनों हाइवा को जब्त कर थाने ले गई. उसके बाद हाइवा चालक और मालिक पर विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई.

गौरतलब है कि एनजीटी के प्रावधान लगने से पहले ही बालू माफिया अवैध बालू को डंप करने में लगे हुए हैं. कई जगहों पर माफियाओं ने लाखों सीएफटी बालू स्टॉक कर रख लिया है. ताकि एनजीटी के आदेश के बाद उसे अवैध तस्करी कर मुनाफाखोरी कर सके. खनन विभाग ने अवैध माफियाओं के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है. खनन विभाग के साथ साथ पुलिस भी अवैध खनन करने वाले माफियाओं और स्टॉक किए बालू के स्थल को चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. खनन विभाग ने दावा किया है कि इस वर्ष माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा.

खूंटी: अवैध बालू उत्खनन और परिवहन के खिलाफ खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. खूंटी जिले के जरियागड़ क्षेत्र में छापेमारी कर बालू लदे तीन हाइवा को जब्त किया है. अवैध बालू के खिलाफ पुलिस प्रशासन की सख्ती दिखी है. तोरपा भाया जरियागड़ के रास्ते होते हुए कर्रा की तरफ जा रहे तीन हाइवा को पकड़ा गया. गाड़ियों पर 700-700 सीएफटी बालू लोड था. खूंटी जिले के जरियागड़ थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई के बाद खनन विभाग ने विभिन्न धाराओं के तहत कांड दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें:Naxalites In Khunti: खूंटी में पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, छऊ नृत्य करने वाली टीम से लेवी वसूलने पहुंचे थे

जरियागड़ थाना में किए गए एफआईआर में बताया है कि JH01-DJ 6403, JH0DC-7575 और JH02AE 0249 हाइवा तेज गति से कर्रा की तरफ जा रहा था. खनन विभाग और जरियागड़ पुलिस ने पीछा कर हाइवा को रोका. मौका देखकर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. पुलिस तीनों हाइवा को जब्त कर थाने ले गई. उसके बाद हाइवा चालक और मालिक पर विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई.

गौरतलब है कि एनजीटी के प्रावधान लगने से पहले ही बालू माफिया अवैध बालू को डंप करने में लगे हुए हैं. कई जगहों पर माफियाओं ने लाखों सीएफटी बालू स्टॉक कर रख लिया है. ताकि एनजीटी के आदेश के बाद उसे अवैध तस्करी कर मुनाफाखोरी कर सके. खनन विभाग ने अवैध माफियाओं के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है. खनन विभाग के साथ साथ पुलिस भी अवैध खनन करने वाले माफियाओं और स्टॉक किए बालू के स्थल को चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. खनन विभाग ने दावा किया है कि इस वर्ष माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.