खूंटी: लॉकडाउन के कारण बाहरी राज्यों में प्रवासी मजदूर और नागरिक फंसे हुए है और लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रह है. इस सिलसिले में दूर-दराज बाहरी राज्यों में फंसे श्रमिक लगातार घर वापस जाने की जुगत लगा रहे हैं. कोई पैदल तो कोई किसी वाहन से अपने घर पहुंच रहा है.
ओडिशा से कुछ मजदूर साइकिल से चलते हुए खूंटी पहुंचे. मजदूरों से पूछने पर जानकारी मिली कि वे लोग ओडिशा में शौचालय निर्माण कार्य में लगे थे और काम बंद होने की स्थिति में ठेकेदार ने साइकिल खरीदकर घर वापस जाने को कहा.
पढ़ें-गढ़वा में छोड़े जा रहे झारखंड के अन्य जिलों के मजदूर, बेबसी में भटक रहे इधर से उधर
साइकिल से जाते हुए पांचों युवक खूंटी पहुंचे और पानी-पीकर फिर साइकिल से साहिबगंज के लिए निकल पड़े. मजदूरों ने बताया कि साहिबगंज पहुंचने में उन्हें और दो दिन का वक्त लगेगा.