खूंटी: राज्य सरकार लगातार प्रवासी मजदूरों को अन्य राज्यों से वापस लाने का प्रयास कर रही है. इस क्रम में छत्तीसगढ़ के जशपुर से रांची पहुंची प्रवासी मजदूरों की खेप में जिले के कर्रा रोड के एक ही परिवार के छह लोग रांची के हुलहुंडू स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में 3 मई से रुके हैं. जिसमें दो युवती, तीन बच्चे और उनके पिता शामिल हैं.
सभी छह लोगों की मेडिकल जांच करायी गयी है और उन्हें होम क्वॉरेंटाइन के लिए कहा गया है. लेकिन इनका कहना है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में अधिकृत पदाधिकारी उन्हें लगातार खूंटी पहुंचाने की बात करते हैं लेकिन अब तक नहीं पहुंचा रहे हैं. छत्तीसगढ़ से रांची पहुंचने के बाद खूंटी जाने के क्रम में कालामाटी चेकपोस्ट के पास से सभी छह लोगों को वापस हुलहुंडू के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. खूंटी कर्रा रोड नहीं पहुंचने पर बच्चों का और युवतियों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. फोन कर उन्होंने खूंटी के सांसद प्रतिनिधि को अपनी पीड़ा सुनाई और कहा कि घर पहुंचाने की अपील की.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग: मोबाइल में नहीं रहा M PASS तो होगी कार्रवाई
इस पूरे मामले पर खूंटी सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने बताया कि मामले पर खूंटी और रांची जिला प्रशासन कोई स्पष्ट आदेश नहीं दे रहे हैं. खूंटी जिला प्रशासन का कहना है कि इन लोगों का नाम खूंटी की सूची में सूचीबद्ध नहीं किया गया है. उधर रांची प्रशासन भी इस मामले में कोई स्पष्ट रुख नहीं अपना रहा है. होम क्वॉरेंटाइन की बात कहकर सरकारी क्वॉरेंटाइन में अब तक रखे रहना कई सवाल खड़े करता है. युवतियों का कहना है कि कम से कम बच्चों की सुध ले रांची और खूंटी प्रशासन.