खूंटी: जिले में तजना नहर निर्माण कार्य जोरों पर है. करोड़ों की लागत से बनने वाले नहर निर्माण में कई अनियमितताएं देखने को मिल रही है. नहर निर्माण की गुणवत्ता पर भी आम अवाम सवाल उठाने लगे हैं, लेकिन ठेकेदार और पुलिस प्रशासन निर्माण की गुणवत्ता पर आंखें मूंदकर सिर्फ कार्य पूर्ण होने का इंतजार कर रहे हैं. ताकि कार्य पूर्ण होने पर करोड़ों की राशि ठेका लेने वाली कंपनी की जेब में पहुंच जाए. जिन किसानों के लिए नहर का निर्माण कराया जा रहा है वे साल दर साल घटिया नहर निर्माण के लिए ठेकेदार और प्रशासन को कोसते रहे.
इसे भी पढ़ें-देवघर में 9 बाइक चोर गिरफ्तार, 7 मोटरसाइकिल बरामद
कई बार स्थानीय लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ आकर नहर निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाया, लेकिन ठेकेदार ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी और पुलिस प्रशासन अपने दल-बल के साथ नहर निर्माण स्थल पहुंची और ग्रामीणों को यह कहकर चुप करा दिया कि आपको इस सरकारी काम में किसी तरह का बाधा डालने का कोई अधिकार नहीं है. अगर आप बाधा डालते हैं तो आप जेल की सलाखों में होंगे.