खूंटी: समाहरणालय भवन के विभिन्न कार्यालयों के कई पदाधिकारी और कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसके बाद जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की आपात बैठक की गई, जिसमें अनुमंडल दंडाधिकारी हेमंत सती ने आदेश जारी कर समाहरणालय भवन को ईपीआई सेंटर मानते हुए माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
ये भी पढ़ें-रिम्स सहित झारखंड के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर, लोग हो रहे परेशान
समाहरणालय में प्रवेश पर रोक
समाहरणालय में अगले आदेश तक किसी के भी प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और परिसर को सेनेटाइज कर दिया गया है. समाहरणालय के आसपास के सभी इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. कोरोना वायरस वैक्सिनेशन के लिए जिले भर में कुल 43 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग जाकर वैक्सीन ले सकते हैं.
जाने कहां कहां है वैक्सिनेशन कैंप
खूंटी- सुकरीसेरेंग, गन्योर, सगा, तिलमा एडब्लूसी, हाटिंगचावली और एडब्लूसी डोकाड
अड़की- चलकद, कंडेर, डोल्दा, हुंट, कोआ, नौढी, जरंगा और कोरवा
रनिया- खतखुरा, सौदे, तांबा, जयपुर, खटंगा, बनई और डहु
कर्रा- कच्चाबारी, लरता, बकसपुर, गोविंदपुर, जरियागढ़, लिमड़ा, सुनगी, उड़ीकेल और जुरदाग
तोरपा- मरचा, उडिकेल, हुसिर, तपकरा, उकड़ीमारी और अम्मा
मुरहू- सपारोम, रुगड़ी, चिचिगड़ा, पंगुरा, गजगांव और कायोंगसार