खूंटीः जिले के अड़की थाना अंतर्गत रूमचू गांव निवासी बुधु मुंडा की हत्या उसके परिजनों ने धारदार हथियार से काटकर कर दी. घटना गुरुवार दोपहर की है. जब बुधु मुंडा अपने खेत से धान अपने कंधे से ढोकर घर ले जा रहा था कि इसी दौरान झाड़ियों से पांच से छह की संख्या में निकले अपराधियों ने पारंपरिक हथियार तोनो से हमला कर उसकी हत्या कर दी. अपराधियों ने पहले उसे जमकर पीटा उसके बाद हत्या कर दी. मृतक बुधु मुंडा के साथ उसका बेटा चल रहा था लेकिन वो भाग गया और घटना की जानकारी अपने परिजनों की दी, जबतक परिजन पहुंचे उसकी मौत हो चुकी थी और हत्यारे भाग चुके थे. बुधु मुंडा एक किसान था जबकि उसकी पत्नी हड़िया बेचकर अपना परिवार चलाती है.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कल क्यों आई अच्छी नींद, क्यों कहा- अभी नहीं तो कभी नहीं, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार बुधु मुंडा के पड़ोसी रिश्तेदारों से पूर्व में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और रिश्तेदार बुधु मुंडा को डायन मानते थे. इसलिए उसकी हत्या कर दी गई. नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण पुलिस देर शाम घटनास्थल पहुंची. प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार को सदर अस्पताल भेज दिया है.
मृतक बुधु मुंडा के परिजनों ने बताया कि पूर्व से ही उसके रिश्तेदार बुधु मुंडा को डायन-बिसाही का आरोप लगाकर झगड़ा करते आ रहे थे और अन्ततः उसकी हत्या कर दी गई. इधर अड़की थानेदार पंकज कुमार ने कहा कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों की पहचान की जा चुकी है. वे जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे. गौरतलब है कि साइको से लापता एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या डायन के नाम पर कर दी गई जबकि अड़की में भी इसी माह एक महिला और एक पुरुष की डायन के नाम पर हत्या कर दी गई.