खूंटीः ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. रांची-खूंटी जिले के सीमांत स्थित कांची नदी से हो रहे अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध बालू लदे एक दर्जन ट्रैक्टर को जब्त किये हैं, साथ ही 28 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
खूंटी और रांची जिला के सीमावर्ती इलाकों में बालू माफिया लगातार सक्रिय हैं. रांची जिले के दशम फॉल का एक क्षेत्र खूंटी जिला में आता है. बॉर्डर का फायदा उठाकर कांची नदी से अवैध खनन कर बालू का उठाव करने की सूचना खूंटी अनुमंडल पदाधिकारी को मिली थी. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 1 दर्जन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया.
ये भी पढ़ें-किसानों के लिए राम मंदिर की तरह है कृषि कानून: सांसद संजय सेठ
झारखंड सरकार की ओर से बालू उठाव पर रोक लगाने के बावजूद बालू माफिया सक्रिय रहे हैं. बालू उठाव का काम रात में किया जाता है. ऐसे में पुलिस से बचकर माफिया अपने डंपिंग यार्ड तक ट्रेक्टर के माध्यम से बालू की डंपिंग करते हैं. मामले में एसडीओ हेमंत सती ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया था. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नई दिल्ली के आदेश के बाद राज्य के सभी बालू घाटों पर खनन और बालू उठाव पर पूर्णतया रोक लगाई गई है. इसके बावजूद खनन माफिया पर कोई असर नहीं हुआ है.