खूंटी: जिले में महाशिवरात्रि शनिवार को धूमधाम से मनायी गई. इस अवसर पर खूंटी के आमेश्वर धाम, महादेव मंडा समेत सभी शिवालयों में अहले सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. इस दौरान श्रद्धालुओं ने महादेव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. वहीं दिन चढ़ने के साथ आमेश्वर धाम समेत विभिन्न शिवालयों में भक्तों की कतार लंबी होती चली गई. श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भोलेनाथ से सुख-समृद्धि की कामना की. वहीं कतार में खड़े श्रद्धालु हर-हर महादेव के जयकारे लगाते रहे. जिससे पूरे मंदिर परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया. वहीं आमरेश्वर धाम में शाम तक भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा. महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों में अखंड जाप और रुद्राभिषेक का भी आयोजन किया गया.
मंदिर में की गई थी आकर्षक सजावटः महाशिवरात्रि को लेकर जिले के विभिन्न शिवालयों में आकर्षक सजावट की गई थी. वहीं लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई थी. शाम मंदिर की लाइटें जलते ही पूरा परिसर रोशनी से नहा गया.
खूंटी थाना से निकली शिव बारातः शनिवार की शाम खूंटी पुलिस परिवार के तत्वावधान में खूंटी थाना से शिव बारात निकाली गई. जिसमें एसपी अमन कुमार, एएसपी रमेश कुमार, डीएसपी अमित कुमार, शिवरात्रि पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश कुमार यादव, खूंटी थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव समेत पुलिस एसोसिएशन और पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, ज्योतिष भगत, जयप्रकाश भाला, परमानंद कश्यप, अनूप साहू समेत बड़ी संख्या में शहरवासियों ने शिव बारात में हिस्सा लिया.
महादेव मंडा में बारातियों का हुआ भव्य स्वागतः शिव बारात खूंटी थाना से निकल कर नेताजी चौक, भगत सिंह चौक होते पुनः नेताजी चौक पहुंच कर कर्रा रोड होते महादेव मंडा पहुंची. जहां महादेव मंडा प्रबंध समिति के लोगों द्वारा शिव बारात का भव्य स्वागत किया गया. शिव बारात में बड़ी संख्या में बच्चे भूत-पिशाच की भेषभूषा में शामिल हुए. इसके पूर्व शनिवार को खूंटी थाना परिसर में 24 घंटे से चल रहा अष्टजाम पाठ और भजन कीर्तन का समापन हुआ. इसके बाद भंडारा का आयोजन किया गया.