ETV Bharat / state

खूंटी के सर्वो घाटी में भूस्खलन, रनिया-सोदे पथ पर आवागमन बाधित

खूंटी में लगातार हो रही बारिश के कारण रनिया सोदे पर सर्वो घाटी में पहाड़ का मिट्टी के ढह गया है, जिससे आवगमन बाधित हो गया है. रनिया सोदे पथ घाटियों और ऊंचे पहाड़ों को काटकर बनाई गई है. फिलहाल संबंधित विभाग के कर्मचारी मलबा हटाने में लगा हुआ है, जल्द ही सड़क से मलबा हटा दिया जाएगा.

landslide-disrupted-traffic-in-khunti-servo-valley
सर्वो घाटी में भूस्खलन
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 8:38 PM IST

खूंटी: जिले में रनिया सोदे पर सर्वो घाटी में पहाड़ का मिट्टी के ढहने से आवगमन बाधित हो गया है. इससे रनिया का दूसरी जगहों से संपर्क टूट गया है. पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से सर्वो घाटी सड़क के दोनों ओर की पहाड़ी ढहने लगी है. पहाड़ के ढहने से मिट्टी और पत्थर का मलबा सड़क पर आ गया, जिससे आवागमन बाधिकत हो गया है. रनिया सोदे पथ घाटियों और ऊंचे पहाड़ों को काटकर बनाई गई है.

इसे भी पढे़ं:- गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जताया विरोध, सड़क पर चलाए कागज की नाव, रोपे धान


रनिया सोदे घाटी में करीब 80 फिट ऊंची पहाड़ी पर बनी सड़क बहुत खूबसूरत है. इस सड़क के बनने के बाद रांची से उड़ीसा जाना बेहद आसान हो गया है. इस पथ के बनने के बाद उड़ीसा राउरकेला की दूरी 40 किमी कम हो गई है. इसके साथ ही राजनांदगांव, बड़बिल, पूरी, कटक सहित मनोहरपुर, चिड़िया, बानो के लिए यह पथ काफी महत्वपूर्ण है. रनिया सोदे पथ बनने के बाद वाहनों का आवागमन काफी हद तक बढ़ गई है, जिससे रनिया जैसे नक्सल प्रभावित इलाके के लोगों का आवाजाही से क्षेत्र का माहौल बदला है. फिलहाल संबंधित विभाग के कर्मचारी मलबा हटाने में लगा हुआ है, जल्द ही सड़क से मलबा हटा दिया जाएगा.

खूंटी: जिले में रनिया सोदे पर सर्वो घाटी में पहाड़ का मिट्टी के ढहने से आवगमन बाधित हो गया है. इससे रनिया का दूसरी जगहों से संपर्क टूट गया है. पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से सर्वो घाटी सड़क के दोनों ओर की पहाड़ी ढहने लगी है. पहाड़ के ढहने से मिट्टी और पत्थर का मलबा सड़क पर आ गया, जिससे आवागमन बाधिकत हो गया है. रनिया सोदे पथ घाटियों और ऊंचे पहाड़ों को काटकर बनाई गई है.

इसे भी पढे़ं:- गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जताया विरोध, सड़क पर चलाए कागज की नाव, रोपे धान


रनिया सोदे घाटी में करीब 80 फिट ऊंची पहाड़ी पर बनी सड़क बहुत खूबसूरत है. इस सड़क के बनने के बाद रांची से उड़ीसा जाना बेहद आसान हो गया है. इस पथ के बनने के बाद उड़ीसा राउरकेला की दूरी 40 किमी कम हो गई है. इसके साथ ही राजनांदगांव, बड़बिल, पूरी, कटक सहित मनोहरपुर, चिड़िया, बानो के लिए यह पथ काफी महत्वपूर्ण है. रनिया सोदे पथ बनने के बाद वाहनों का आवागमन काफी हद तक बढ़ गई है, जिससे रनिया जैसे नक्सल प्रभावित इलाके के लोगों का आवाजाही से क्षेत्र का माहौल बदला है. फिलहाल संबंधित विभाग के कर्मचारी मलबा हटाने में लगा हुआ है, जल्द ही सड़क से मलबा हटा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.