खूंटीः जिला की एक महिला आरक्षी मां का फर्ज और ड्यूटी दोनों एक साथ निभा रही हैं. कंधे से गमछे के सहारे कमर में कस कर बच्चे को गोद (बेतरा लेकर) में रखकर विधि व्यवस्था के प्रति अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दे रही है. खूंटी महिला थाना में तैनात महिला आरक्षी मुक्ति हिस्सा पूर्ति (Lady Constable Mukti Hissa Purti) ड्यूटी के दौरान ना उनके माथे पर शिकन, ना चेहरे पर थकान देखने को मिली. बल्कि वो थाना पहुंचने वाले सभी लोगों का अभिवादन अपनी मुस्कुराहट के साथ करती हैं.
इसे भी पढ़ें- गोद में बच्चा लेकर ड्यूटी करती है ये महिला पुलिसकर्मी, अपराधियों पर भी रखती हैं पैनी नजर
लेडी कॉन्स्टेबल मुक्ति हिस्सा पूर्ति की ये तश्वीर उस समय ली गयी, जब खूंटी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के कारण खूंटी बंद था और महिला आरक्षी अपनी ड्यूटी करती दिखीं थी. सिविल ड्रेस में अपने छोटे बच्चे को गमछे के सहारे गोद ली हुई थीं. ईटीवी भारत की टीम ने ये तश्वीर शुक्रवार को उस समय ली जब पूरे शहर में विधि व्यवस्था चरमराई हुई थी. सड़कों पर भारी सांख्य में पुलिस के जवान तैनात थे और थानों में जवानों का आना जाना लगा था. लेकिन महिला आरक्षी लोगों को मुस्कुराते हुए उनका हौसला बढ़ा रहा थीं.
![Lady constable Mukti Hissa Purti doing duty with child in her lap in Khunti police station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-khu-03-womenpolice-avb-jhc10052_09042022174627_0904f_1649506587_581.jpg)
मुक्ति हिस्सा पूर्ति महिला आरक्षी 2017 बैच संख्या 242 है और खूंटी महिला थाना का सारा काम संभालती हैं. यही नहीं महिला आरक्षी मुक्ति थाना की राइटर हैं. इसके साथ ही उनके जिम्मे यहां आई महिलाओं की शिकायत दर्ज करना, महिला अपराधियों की देखरेख करना है. इसके साथ साथ थाना के अन्य काम भी इनके ही जिम्मे है. वो हर स्थिति में भी निष्ठापूर्वक मुस्कुराते हुए कार्य कर रही हैं. उनकी ये तश्वीर तब की है, जब वो खूंटी थाना में तैनात थीं.