ETV Bharat / state

एक फोन कॉल से सिसकते चेहरों पर आई मुस्कान, बूढ़े पिता और बच्चे का हाल जाना, पत्नी ने बिलखते हुए बताया सबका हाल - Jharkhand news

Laborer Vijay trapped in tunnel talked to his family. टनल में फंसे मजदूरों के परिजन पिछले 15 दिनों से परेशान हैं. हालांकि शुक्रवार रात उन्हें थोड़ी राहत मिली, जब टनल के अंदर फंसे मजदूरों ने अपने परिजनों से बात की. खूंटी के विजय होरो ने भी अपनी पत्नी को फोन किया. जिसके बाद उनके पूरे परिवार ने थोड़ी राहत की सांस ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 26, 2023, 8:46 AM IST

विजय होरो के घर का हाल बताते संवाददाता सोनू अंसारी

खूंटी: उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे कर्रा प्रखंड क्षेत्र के मजदूर विजय होरो ने शुक्रवार रात अपनी पत्नी सनरती होरो से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने घर और परिवार का हाल जाना. बातचीत के दौरान विजय ने सात महीने के बेटे के बारे में पूछा, वहीं अपने बूढ़े पिता का हाल भी जाना. विजय ने बताया कि वह ठीक हैं और जल्द ही टनल से बाहर आएंगे. इतना सुनते ही पत्नी सिसक सिसक कर रोने लगी. पत्नी ने कहा कि बच्चे का दूध कहां से लाऊंगी और फोन कट गया.

खूंटी में कर्रा प्रखंड में गुमडु के रहने वाले विजय होरो के बुजुर्ग पिता अर्जुन मुंडा ने कहा बताया कि बेटे के टनल में फंसे होने के बाद से ही कुछ खाने-पीने का मन नहीं करता. दिनभर एक ही खबर सुनने को बेचैन रहता है कि बेटा टनल से निकल गया है. अब तो सिर्फ एक ही सहारा है ऊपर वाला का जैसे-जैसे समय बढ़ता जा रहा है, मन घबरा रहा है. उन्होंने कहा कि उन लोगों के बारे में कहा जा रहा था कि वे गुरुवार सुबह टनल से बाहर आ जाएंगे, लेकिन फिर कहा गया कि ऐसी कोई बात है, अभी और वक्त लगेगा. लेकिन शुक्रवार रात जब बेटे का फोन आया तो दिल को तसल्ली हुई. हालांकि बुजुर्ग पिता की विजय से बात नहीं हो पाई.

विजय के पिता ने बताया कि शनिवार सुबह बहू ने बताया कि विजय ने फोन किया था और बताया कि वह ठीक हैं और आपको चिंता करने नहीं करने के लिए कहा है. तब जाकर उन्हें थोड़ी तसल्ली हुई. उन्होंने कहा कि उन्हे पूरा भरोसा है कि भगवान बेटे से जरूर मिलवाएगा.

इधर, विजय की पत्नी सनरती होरो अपनी गोद में 7 माह के बेटे को लिए सिसक सिसक कर कह रही है कि दिल बहुत परेशान है. सब्र की भी सीमा होती है, जो अब टूट रहा है. हर रोज यही कामना के साथ परिवार खुद को ढांढस दे रहे है की जल्द ही सब ठीक हो जाएगा. टनल में फंसे मजदूरों ने अपने परिवार से बातचीत की खबर गांव वालों को मिलते ही घरों में लोग जुटने लगे और गांव वालों में खुशी की लहर दौड़ गई.

विजय होरो के घर का हाल बताते संवाददाता सोनू अंसारी

खूंटी: उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे कर्रा प्रखंड क्षेत्र के मजदूर विजय होरो ने शुक्रवार रात अपनी पत्नी सनरती होरो से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने घर और परिवार का हाल जाना. बातचीत के दौरान विजय ने सात महीने के बेटे के बारे में पूछा, वहीं अपने बूढ़े पिता का हाल भी जाना. विजय ने बताया कि वह ठीक हैं और जल्द ही टनल से बाहर आएंगे. इतना सुनते ही पत्नी सिसक सिसक कर रोने लगी. पत्नी ने कहा कि बच्चे का दूध कहां से लाऊंगी और फोन कट गया.

खूंटी में कर्रा प्रखंड में गुमडु के रहने वाले विजय होरो के बुजुर्ग पिता अर्जुन मुंडा ने कहा बताया कि बेटे के टनल में फंसे होने के बाद से ही कुछ खाने-पीने का मन नहीं करता. दिनभर एक ही खबर सुनने को बेचैन रहता है कि बेटा टनल से निकल गया है. अब तो सिर्फ एक ही सहारा है ऊपर वाला का जैसे-जैसे समय बढ़ता जा रहा है, मन घबरा रहा है. उन्होंने कहा कि उन लोगों के बारे में कहा जा रहा था कि वे गुरुवार सुबह टनल से बाहर आ जाएंगे, लेकिन फिर कहा गया कि ऐसी कोई बात है, अभी और वक्त लगेगा. लेकिन शुक्रवार रात जब बेटे का फोन आया तो दिल को तसल्ली हुई. हालांकि बुजुर्ग पिता की विजय से बात नहीं हो पाई.

विजय के पिता ने बताया कि शनिवार सुबह बहू ने बताया कि विजय ने फोन किया था और बताया कि वह ठीक हैं और आपको चिंता करने नहीं करने के लिए कहा है. तब जाकर उन्हें थोड़ी तसल्ली हुई. उन्होंने कहा कि उन्हे पूरा भरोसा है कि भगवान बेटे से जरूर मिलवाएगा.

इधर, विजय की पत्नी सनरती होरो अपनी गोद में 7 माह के बेटे को लिए सिसक सिसक कर कह रही है कि दिल बहुत परेशान है. सब्र की भी सीमा होती है, जो अब टूट रहा है. हर रोज यही कामना के साथ परिवार खुद को ढांढस दे रहे है की जल्द ही सब ठीक हो जाएगा. टनल में फंसे मजदूरों ने अपने परिवार से बातचीत की खबर गांव वालों को मिलते ही घरों में लोग जुटने लगे और गांव वालों में खुशी की लहर दौड़ गई.

कर्रा प्रखंड क्षेत्र से लगभग 24 से अधिक मजदूर उत्तराखंड के उत्तरकाशी के टनल में काम करने गए हैं. इसमे तीन मजदूर टनल में फंसे हैं. जबकि बाकी मजदूर सही सलामत हैं.

ये भी पढ़ें:

उत्तराखंड की गहरी अंधेरी सुरंग में फंसी जान तो झारखंड में उम्मीदों पर टिकी जिंदगी!

पूर्वी सिंहभूम जिला के डुमरिया प्रखंड के 6 मजदूर के परिवार का हाल, टनल से सुरक्षित बाहर आने के लिए कर रहे पूजा-अर्चना

उत्तरकाशी टनल के मलबे से हार गई अमेरिकन ऑगर ड्रिलिंग मशीन, डैमेज होकर हुई कबाड़, अर्नोल्ड डिक्स बोले अब नहीं दिखेगी

उत्तरकाशी के निर्माणाधीन टनल में मौत से जूझते विजय, तंगहाली से जूझ रहा परिवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.