ETV Bharat / state

आकर्षक है खूंटी के पर्यटन स्थल, संभावित भीड़ को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - Khunti news

खूंटी में एक दर्जन से अधिक पर्यटन स्थल (Khunti tourist places are attractive) हैं, जहां सैलानियों की भीड़ उमड़ती है. इन पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि पर्यटक निर्भिक होकर प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार कर सके.

Khunti tourist places are attractive
आकर्षक है खूंटी के पर्यटन स्थल
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 11:35 AM IST

देखें वीडियो

खूंटीः जिले में एक दर्जन से अधिक पर्यटन स्थल (Khunti tourist places are attractive ) हैं, जहां नये साल में पर्यटकों की भीड़ जुटती है. एक जनवरी से पर्यटकों का आना शुरू हो जाता है. पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो और निर्भिक होकर प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार कर सके. इसको लेकर जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है.

यह भी पढ़ेंः अलविदा 2022: 'उलुंग' जाकर साल 2023 को बना सकते हैं यादगार, पहाड़ियों के बीच बहती नदी मोह लेगी मन

जिले में पंचघाघ जलप्रपात, रानी जलप्रपात, पेरवाघाघ जलप्रपात, दशम जलप्रपात के साथ साथ लटरजंग डैम और लतरातू डैम सहित कई जलाशय हैं, जहां पर्यटकों की सबसे अधिक भीड़ जुटती है. पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किये गये है. एसपी अमन कुमार ने बताया कि संबंधित थानों में अतिरिक्त पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि पर्यटन स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की जा सके.

खूंटी जिले को प्रकृति ने अनुपम सौंदर्य से नवाजा है. नदी, पहाड़, जलप्रपात और हरे भरे वन इसकी सुंदरता को चार चांद लगाती है. खूंटी की प्राकृतिक सौंदर्य की चर्चा देश विदेश में भी है. जिला प्रशासन की ओर से जिले के सभी सांस्कृतिक धरोहरों और पर्यटन स्थलों को टूरिस्ट सर्किट से जोड़ने की योजना बनाई जा रही है, ताकि सालों भर पर्यटक आकर पाकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा सके.

पिकनिक स्पॉट पर सालों भर सैलानियों का आना जाना रहता है. लेकिन जनवरी माह में इन पिकनिक स्पॉट पर पर्यटकों की अधिक भीड़ जुटती है. इससे पर्यटक स्थलों पर जिला पुलिस प्रशासन की ओर से वॉच टावर, सेल्फी प्वाइंट, शेड और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. इसके साथ ही सुरक्षा के खास प्रबंध किए गए है. सैलानियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. इसको लेकर महिला पुरुष पुलिस बल के साथ साथ पर्यटन मित्रों की भी तैनाती की गई है. एसपी अमन कुमार ने बताया कि पर्यटक स्थलों के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, ताकि आपात स्थिति में तत्काल मदद पहुंचाई जा सके.

देखें वीडियो

खूंटीः जिले में एक दर्जन से अधिक पर्यटन स्थल (Khunti tourist places are attractive ) हैं, जहां नये साल में पर्यटकों की भीड़ जुटती है. एक जनवरी से पर्यटकों का आना शुरू हो जाता है. पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो और निर्भिक होकर प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार कर सके. इसको लेकर जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है.

यह भी पढ़ेंः अलविदा 2022: 'उलुंग' जाकर साल 2023 को बना सकते हैं यादगार, पहाड़ियों के बीच बहती नदी मोह लेगी मन

जिले में पंचघाघ जलप्रपात, रानी जलप्रपात, पेरवाघाघ जलप्रपात, दशम जलप्रपात के साथ साथ लटरजंग डैम और लतरातू डैम सहित कई जलाशय हैं, जहां पर्यटकों की सबसे अधिक भीड़ जुटती है. पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किये गये है. एसपी अमन कुमार ने बताया कि संबंधित थानों में अतिरिक्त पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि पर्यटन स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की जा सके.

खूंटी जिले को प्रकृति ने अनुपम सौंदर्य से नवाजा है. नदी, पहाड़, जलप्रपात और हरे भरे वन इसकी सुंदरता को चार चांद लगाती है. खूंटी की प्राकृतिक सौंदर्य की चर्चा देश विदेश में भी है. जिला प्रशासन की ओर से जिले के सभी सांस्कृतिक धरोहरों और पर्यटन स्थलों को टूरिस्ट सर्किट से जोड़ने की योजना बनाई जा रही है, ताकि सालों भर पर्यटक आकर पाकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा सके.

पिकनिक स्पॉट पर सालों भर सैलानियों का आना जाना रहता है. लेकिन जनवरी माह में इन पिकनिक स्पॉट पर पर्यटकों की अधिक भीड़ जुटती है. इससे पर्यटक स्थलों पर जिला पुलिस प्रशासन की ओर से वॉच टावर, सेल्फी प्वाइंट, शेड और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. इसके साथ ही सुरक्षा के खास प्रबंध किए गए है. सैलानियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. इसको लेकर महिला पुरुष पुलिस बल के साथ साथ पर्यटन मित्रों की भी तैनाती की गई है. एसपी अमन कुमार ने बताया कि पर्यटक स्थलों के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, ताकि आपात स्थिति में तत्काल मदद पहुंचाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.