खूंटी: जिले के पुलिस कप्तान अमन कुमार ने बुधवार (10 मई) को एसपी कार्यालय के सभागार में थाना प्रभारियों के साथ काइम मीटिंग की. इस दौरान थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं बेहतर कार्य करने वालों को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर एसपी ने वर्ष 2018-20 के कांडों की समीक्षा की और समय सीमा के भीतर केसों का निष्पादन करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: Crime News Khunti: खूंटी में वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार और कारतूस बरामद
इनको किया गया सम्मानित: अड़की थाना प्रभारी मोहम्मद इकबाल हुसैन, जिन्होंने दुर्घटना के शिकार हुए लालमोहन मुंडा को वस्त्र और नगद राशि देकर सहायता पहुंचाई थी. साथ ही व्हीलचेयर उपलब्ध कराने में भी मदद की थी. इसके अलवा महिला थाना सह एएचटीयू थाना प्रभारी दुलारमनी टुडू, सहायक अवर निरीक्षक रमजानुल हक और मीना मुंडू को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. महिला थाना की पुलिस ने मानव तस्करी के शिकार नाबालिग बच्चे एवं बच्चियों को दिल्ली, पंजाब एवं हरियाणा के आस-पास के क्षेत्रों में छापेमारी कर खूंटी लाया था.
एसपी ने दिए ये निर्देश: एसपी ने नक्सली संगठन पीएलएफआई के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं जेल से छूटे हुए अपराधियों का सत्यापन करने के लिए थाना प्रभारियों को दो दिनों का समय दिया. क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी अमन कुमार ने डोडा, अफीम, आर्म्स, थानों में पड़े लावारिस वाहन, मालखाना एवं विभिन्न कांडों में जब्त किये गये वाहनों की सूची तैयार कर न्यायालय से निर्देश प्राप्त कर डिस्पोजल करने की दिशा में करवाई करने का निर्देश दिया. एसपी ने अफीम एवं डोडा की तस्करी में शामिल लोगों की शिनाख्त कर गिरफ्तार करने, जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने, नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. साथ ही अपराधियों के थाना हाजिरी एवं जिलाबदर मामले पर भी चर्चा की.