ETV Bharat / state

Khunti Police Reveal Loot Case:खूंटी पुलिस ने किया सैलानियों से लूटकांड का खुलासा, मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार, दो नाबालिगों को किया गया निरुद्ध - झारखंड न्यूज

खूंटी पुलिस को लूट के एक पुराने में सफलता मिली है. पुलिस ने लूट में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि वारदात में शामिल दो नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है. एक फरवरी की शाम रीमिक्स फॉल घूमने आए रांची के सैलानियों से लूट हुई थी.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-February-2023/jh-khu-03-loot-avb-jh10032_05022023191426_0502f_1675604666_311.jpg
Loot Accused In Police Custody
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 9:08 PM IST

Updated : Feb 5, 2023, 9:26 PM IST

अमित कुमार, डीएसपी, खूंटी

खूंटीः जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र स्थित रीमिक्स फॉल घूमने आए रांची के कुछ सैलानियों से एक फरवरी की शाम में हुई लूटपाट मामले का खुलासा पुलिस ने रविवार को किया है. पुलिस ने मामले में कुल पांच आरोपियों को पकड़ लिया है. जिसमें दो नाबालिग भी शामिल हैं. पकड़े गए लूट के आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सैलानियों से लूटी गई उनकी मोटरसाइकिल, डीएसएलआर कैमरा, तीन मोबाइल, पर्स और लूट में प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद कर लिया है.

ये भी पढे़ं-Murder in Khunti: डायन के शक में वृद्धा महिला की हत्या, साक्ष्य छिपाने के लिए शव को जमीन में गाड़ा, 3 आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ के बाद तीन अपराधियों को भेजा गया जेल, दो निरुद्धः पकड़े गए दोनों नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है, जबकि गिरफ्तार तीनों अपराधियों को पुलिस ने पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है. पकड़े गए तीन अपराधियों में खूंटी थाना क्षेत्र के सिदया गांव निवासी हरीश चंपिया, तोरपा रोड कटहल टोली निवासी आशीष लोंगा और अड़की उपमु टोली निवासी विष्णु स्वांसी शामिल हैं.

अपराधियों ने बड़ा कैमरा देख कर बनाया था लूट का प्लानः इस संबंध में खूंटी डीएसपी अमित कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की विस्तार से जानकारी दी. डीएसपी ने बताया कि एक फरवरी को रांची से दो बाइक और एक स्कूटी से तीन युवक और तीन युवतियां खूंटी के प्रसिद्ध रीमिक्स फॉल घूमने आए थे. उसी दिन पकड़े गए सभी आरोपी भी दो बाइक से रिमिक्स फॉल घूमने गए थे. रीमिक्स फॉल में रांची के युवक-युवतियों के पास बड़ा कैमरा देख आरोपियों ने उन्हें लूटने का प्लान बनाया.

रांची लौटने के क्रम में सैलानियों के साथ हुई थी लूट की वारदातः रीमिक्स फॉल घूमने के बाद शाम में जब रांची के सैलानी वापस लौट रहे थे, तो रास्ते में एक निर्जन स्थान पर कैमरा पकड़े युवक-युवती के बाइक को लुटेरों ने रोक दिया और पिस्टल नुमा लाइटर का भय दिखा कर उनकी मोटरसाइकिल, कैमरा, मोबाइल, पर्स आदि लूटकर जंगल के रास्ते फरार हो गए.

मारंगहादा थाना में लूट की दर्ज हुई थी प्राथमिकीः मामला इस संबंध में उसी दिन सैलानियों ने मारंगहादा थाना में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद खूंटी एसपी अमन कुमार ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले के उद्भेदन के लिए डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया. गठित टीम ने तकनीकी शाखा के सहयोग और अनुसंधान के क्रम में मिली जानकारी के आधार पर घटना के 72 घंटे में लूट मामले में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ कर मामले का खुलासा कर लिया.

पुलिस टीम में ये थे शामिलः छापेमारी टीम में डीएसपी के अलावा मारंगहादा अंचल के पुलिस निरीक्षक शाहिद रजा, मारंगहादा थाना प्रभारी अजय भगत, मारंगहादा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक हरि महतो, सुनील कुमार मेहता सहायक अवर निरीक्षक कौशर खां, अड़की थाना के पुलिस अवर निरीक्षक उत्तम कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह सहित तकनीकी शाखा खूंटी के कर्मी एवं मारंगहादा थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

दो आरोपियों का रहा है रिकॉर्डः गौरतलब है कि हरीश चंपिया और एक नाबालिग का इतिहास रहा है. लूट कांड में गिरफ्तार किए गए हरीश चंपिया और एक नाबालिग का अपराधिक इतिहास रहा है. बताया गया कि मुरहू थाना में वर्ष 2019 और खूंटी थाना में वर्ष 2022 में हुए मोटरसाइकिल चोरी के मामले में इनकी संलिप्तता उजागर हुई थी.

अमित कुमार, डीएसपी, खूंटी

खूंटीः जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र स्थित रीमिक्स फॉल घूमने आए रांची के कुछ सैलानियों से एक फरवरी की शाम में हुई लूटपाट मामले का खुलासा पुलिस ने रविवार को किया है. पुलिस ने मामले में कुल पांच आरोपियों को पकड़ लिया है. जिसमें दो नाबालिग भी शामिल हैं. पकड़े गए लूट के आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सैलानियों से लूटी गई उनकी मोटरसाइकिल, डीएसएलआर कैमरा, तीन मोबाइल, पर्स और लूट में प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद कर लिया है.

ये भी पढे़ं-Murder in Khunti: डायन के शक में वृद्धा महिला की हत्या, साक्ष्य छिपाने के लिए शव को जमीन में गाड़ा, 3 आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ के बाद तीन अपराधियों को भेजा गया जेल, दो निरुद्धः पकड़े गए दोनों नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है, जबकि गिरफ्तार तीनों अपराधियों को पुलिस ने पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है. पकड़े गए तीन अपराधियों में खूंटी थाना क्षेत्र के सिदया गांव निवासी हरीश चंपिया, तोरपा रोड कटहल टोली निवासी आशीष लोंगा और अड़की उपमु टोली निवासी विष्णु स्वांसी शामिल हैं.

अपराधियों ने बड़ा कैमरा देख कर बनाया था लूट का प्लानः इस संबंध में खूंटी डीएसपी अमित कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की विस्तार से जानकारी दी. डीएसपी ने बताया कि एक फरवरी को रांची से दो बाइक और एक स्कूटी से तीन युवक और तीन युवतियां खूंटी के प्रसिद्ध रीमिक्स फॉल घूमने आए थे. उसी दिन पकड़े गए सभी आरोपी भी दो बाइक से रिमिक्स फॉल घूमने गए थे. रीमिक्स फॉल में रांची के युवक-युवतियों के पास बड़ा कैमरा देख आरोपियों ने उन्हें लूटने का प्लान बनाया.

रांची लौटने के क्रम में सैलानियों के साथ हुई थी लूट की वारदातः रीमिक्स फॉल घूमने के बाद शाम में जब रांची के सैलानी वापस लौट रहे थे, तो रास्ते में एक निर्जन स्थान पर कैमरा पकड़े युवक-युवती के बाइक को लुटेरों ने रोक दिया और पिस्टल नुमा लाइटर का भय दिखा कर उनकी मोटरसाइकिल, कैमरा, मोबाइल, पर्स आदि लूटकर जंगल के रास्ते फरार हो गए.

मारंगहादा थाना में लूट की दर्ज हुई थी प्राथमिकीः मामला इस संबंध में उसी दिन सैलानियों ने मारंगहादा थाना में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद खूंटी एसपी अमन कुमार ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले के उद्भेदन के लिए डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया. गठित टीम ने तकनीकी शाखा के सहयोग और अनुसंधान के क्रम में मिली जानकारी के आधार पर घटना के 72 घंटे में लूट मामले में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ कर मामले का खुलासा कर लिया.

पुलिस टीम में ये थे शामिलः छापेमारी टीम में डीएसपी के अलावा मारंगहादा अंचल के पुलिस निरीक्षक शाहिद रजा, मारंगहादा थाना प्रभारी अजय भगत, मारंगहादा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक हरि महतो, सुनील कुमार मेहता सहायक अवर निरीक्षक कौशर खां, अड़की थाना के पुलिस अवर निरीक्षक उत्तम कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह सहित तकनीकी शाखा खूंटी के कर्मी एवं मारंगहादा थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

दो आरोपियों का रहा है रिकॉर्डः गौरतलब है कि हरीश चंपिया और एक नाबालिग का इतिहास रहा है. लूट कांड में गिरफ्तार किए गए हरीश चंपिया और एक नाबालिग का अपराधिक इतिहास रहा है. बताया गया कि मुरहू थाना में वर्ष 2019 और खूंटी थाना में वर्ष 2022 में हुए मोटरसाइकिल चोरी के मामले में इनकी संलिप्तता उजागर हुई थी.

Last Updated : Feb 5, 2023, 9:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.