खूंटी: अफीम माफिया के खिलाफ खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 36 बोरा अवैध डोडा लदा पिकअप वाहन के साथ 3 अफीम तस्करों को मुरहु पुलिस ने धर दबोचा है. बरामद अफीम डोडा का बाजार मूल्य लगभग 5 लाख रुपये बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- CBSE का नया सर्कुलर: देश भर के स्कूलों से कहा, 28 जून तक प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट पूरे करो
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खूंटी के सीमावर्ती इलाके बंदगांव की तरफ से अवैध अफीम का डोडा लदा पिकअप वाहन आ रहा है. इसी सूचना पर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए नील फैक्ट्री के पास डोडा लदे सफेद पिकअप को रोका गया. साथ ही वाहन में जा रहे तीन अफीम तस्करों को भी दबोचा गया.
गिरफ्तार तस्करों में मनोज साहू, धर्मेंद्र कुमार और मनदास उरांव शामिल हैं. तीनों तस्कर गुमला के सिसई थाना बरगांव और सोंगरा के निवासी हैं. पुलिस ने 668 किलोग्राम डोडा और 25,200 रुपये नकद बरामद किए. गुमला के गिरफ्तार तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है. कहां से डोडा खरीद कर खपाने की तैयारी में थे.