ETV Bharat / state

रोड़ो गांव मामले में पुलिसकर्मियों के पक्ष में उतरा एसोसिएशन, नेताओं पर लगाया फंसाने का आरोप - खूंटी न्यूज

खूंटी के रोड़ो गांव मामले में खूंटी पुलिस एसोसिएशन (Khunti Police Association) पुलिसकर्मियों के पक्ष में उतर आया है. इस मामले में एसोसिएशन ने झारखंड के नेताओं पर पुलिसकर्मियों को साजिशन फंसाने का आरोप लगाया और निष्पक्ष जांच की मांग की (Khunti Police Association on rodo case).

Khunti Police Association came out in favor of policemen in Rodo village case
खूंटी के रोड़ो गांव मामले में खूंटी पुलिस एसोसिएशन का बयान
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 8:06 PM IST

खूंटीः जिले में शनिवार देर रात पुलिसिया कार्रवाई के समय आरोपी के पिता मोहम्मद निजामुद्दीन की मौत मामले पर सियासत गरमा गई है. सत्तापक्ष के नेताओं के दबाव में तोरपा पुलिस टीम की जांच के आदेश दिए गए हैं. वहीं, तोरपा थाना प्रभारी सत्यजीत को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है. थानेदार सत्यजीत को लाइन हाजिर किए जाने पर पुलिस एसोसिएशन ने नाराजगी जाहिर की है (Khunti Police Association). एसोसिएशन ने कहा कि मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए (Khunti Police Association on rodo case).

ये भी पढ़ें-पुलिस पर बिफरे कांग्रेस के निलंबित विधायक, कहा- दोषियों पर कार्रवाई हो


खूंटी पुलिस एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश प्रसाद रजक ने कहा कि तोरपा थाना क्षेत्र के ग्राम रोड़ो मे शनिवार देर रात तोरपा पुलिस छापेमारी करने गई थी. इस दौरान घटित घटना में पुलिस बिल्कुल निर्दोष है, जिस अपराधी के घर छापामारी की गई उसके ऊपर पूर्व से कई कांड दर्ज हैं. पुलिस सटीक सूचना पर छापेमारी करने गई थी, लेकिन परिवार वालों द्वारा अपराधी को बचाने के उद्देश्य से पुलिस को कार्रवाई करने से रोका गया और पुलिस को फंसाने के लिए उल्टा अपराधी के परिजन आरोप लगा रहे हैं. जिले के कुछ तथाकथित राजनेताओं द्वारा पुलिस को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी हम निंदा करते हैं तथा वरीय पदाधिकारियों से इस संबध में निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं.


खूंटी पुलिस एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश प्रसाद रजक ने कहा कि तोरपा पुलिस प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में आरोपी इजहार अहमद उर्फ कल्लू को गिरफ्तार करने शनिवार देर रात रोड़ो गांव पहुंची थी. पुलिस घर के अंदर घुसी तो पुलिस टीम को देखते ही आरोपी के पिता मोहम्मद निजामुद्दीन को हार्ट अटैक आ गया. इसमें उनकी मौत हो गई और आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को देर रात तक घेरे रखा.

रजक ने बताया कि पुलिस और प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद बंधक बने पुलिसकर्मियों को छुड़ाया गया था. रविवार को मृतक निजामुद्दीन का पोस्टमार्टम हुआ और इसी दिन उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया. सोमवार को तोरपा पुलिस की कार्यशैली पर सत्तारूढ़ नेताओं ने बयानबाजी शुरू कर दी और मंगलवार को सत्तापक्ष के नेताओं का दल रोड़ो गांव पहुंच गया और पुलिस पर आरोप लगाने लगा. रजक ने कहा कि प्रतिबंधित मांस व्यवसायी इजहार अहमद उर्फ कल्लू के खिलाफ तोरपा व खूंटी में कई मामले दर्ज हैं.

खूंटीः जिले में शनिवार देर रात पुलिसिया कार्रवाई के समय आरोपी के पिता मोहम्मद निजामुद्दीन की मौत मामले पर सियासत गरमा गई है. सत्तापक्ष के नेताओं के दबाव में तोरपा पुलिस टीम की जांच के आदेश दिए गए हैं. वहीं, तोरपा थाना प्रभारी सत्यजीत को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है. थानेदार सत्यजीत को लाइन हाजिर किए जाने पर पुलिस एसोसिएशन ने नाराजगी जाहिर की है (Khunti Police Association). एसोसिएशन ने कहा कि मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए (Khunti Police Association on rodo case).

ये भी पढ़ें-पुलिस पर बिफरे कांग्रेस के निलंबित विधायक, कहा- दोषियों पर कार्रवाई हो


खूंटी पुलिस एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश प्रसाद रजक ने कहा कि तोरपा थाना क्षेत्र के ग्राम रोड़ो मे शनिवार देर रात तोरपा पुलिस छापेमारी करने गई थी. इस दौरान घटित घटना में पुलिस बिल्कुल निर्दोष है, जिस अपराधी के घर छापामारी की गई उसके ऊपर पूर्व से कई कांड दर्ज हैं. पुलिस सटीक सूचना पर छापेमारी करने गई थी, लेकिन परिवार वालों द्वारा अपराधी को बचाने के उद्देश्य से पुलिस को कार्रवाई करने से रोका गया और पुलिस को फंसाने के लिए उल्टा अपराधी के परिजन आरोप लगा रहे हैं. जिले के कुछ तथाकथित राजनेताओं द्वारा पुलिस को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी हम निंदा करते हैं तथा वरीय पदाधिकारियों से इस संबध में निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं.


खूंटी पुलिस एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश प्रसाद रजक ने कहा कि तोरपा पुलिस प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में आरोपी इजहार अहमद उर्फ कल्लू को गिरफ्तार करने शनिवार देर रात रोड़ो गांव पहुंची थी. पुलिस घर के अंदर घुसी तो पुलिस टीम को देखते ही आरोपी के पिता मोहम्मद निजामुद्दीन को हार्ट अटैक आ गया. इसमें उनकी मौत हो गई और आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को देर रात तक घेरे रखा.

रजक ने बताया कि पुलिस और प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद बंधक बने पुलिसकर्मियों को छुड़ाया गया था. रविवार को मृतक निजामुद्दीन का पोस्टमार्टम हुआ और इसी दिन उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया. सोमवार को तोरपा पुलिस की कार्यशैली पर सत्तारूढ़ नेताओं ने बयानबाजी शुरू कर दी और मंगलवार को सत्तापक्ष के नेताओं का दल रोड़ो गांव पहुंच गया और पुलिस पर आरोप लगाने लगा. रजक ने कहा कि प्रतिबंधित मांस व्यवसायी इजहार अहमद उर्फ कल्लू के खिलाफ तोरपा व खूंटी में कई मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.