खूंटी: रामनवमी से पूर्व शहर में महावीर झंडों से शहर की खूबसूरती बढ़ गई है. रांची खूंटी मुख्य मार्ग पर महावीर झंडों के लग जाने से शहर की रौनक बढ़ गई है. आज मंगला जुलूस निकाला जाएगा. यह कर्रा रोड नेता जी चौक से शुरू होकर चौधरी मुहल्ला, बजरंग मंडली टोला, शिवाजी चौक, भट्टी रोड, नीचे चौक होते हुए नेताजी चौक तक जुलूस जाएगा. रामनवमी त्योहार को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. मंगला जुलूस को लेकर शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़ेंः Jharkhand News: रामनवमी जुलूस पर सियासत, भाजपा ने सदन के बाहर किया प्रदर्शन
जुलूस में रिकॉर्डेड म्यूजिक, डीजे बजाने की मनाहीः रमजान और रामनवमी व सरहुल को लेकर जिले के लगभग सभी थानों मे शांति समिति की बैठक हो चुकी है. फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से शांति के साथ त्योहार मनाने की अपील की जा रही है. त्योहार को लेकर जिला प्रशासन के तत्वावधान में नगर भवन में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक डीसी शशि रंजन की अध्यक्षता में की गई. इस दौरान एसपी, डीडीसी, एसडीओ, डीएसपी, एसी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ समेत केंद्रीय रामनवमी महासमिति के पदाधिकारी, अंजुमन के पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों से आए विभिन्न समिति के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे. गाइडलाइन के मुताबिक इस बार धार्मिक जुलूस में रिकॉर्डेड म्यूजिक, डीजे बजाने की मनाही रहेगी.
झूठे अफवाह के कारण होती है विधि-व्यवस्था भंगः डीसी शशि रंजन और एसपी अमन कुमार ने त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. साथ ही डीसी ने रामनवमी पर्व को लेकर आपसी सौहार्द्र एवं शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व के अवसर पर पर्याप्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. डीसी और एसपी ने कहा कि यह पर्व आस्था तथा पवित्रता के साथ मनाया जाता है. रामनवमी पर्व के दौरान अक्सर झूठे अफवाह के कारण तनाव, विधि-व्यवस्था भंग होने की स्थिति उत्पन्न हो जाया करती है. डीसी ने कहा कि सभी लोगों की जिम्मेवारी है कि जिला में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से रामनवमी का त्योहार संपन्न कराये. भाईचारे के साथ त्योहार मनाए और दूसरों के लिए मिसाल पेश करें.
पिछले साल की घटना का नहीं हो दोहराव: उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था और शांति पूर्ण रामनवमी संपन्न कराने के लिए प्रशासन हर संभव सहयोग के लिए तैयार है. मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाया जाना चाहिए. प्रशासन के लिए सभी व्यक्ति समान है. त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह से बचने की बात कही. त्योहार के मद्देनजर पूरे जिले में तैयारी कर ली गई है. क्षेत्र में ड्रोन सर्विलांस से निगरानी की जाएगी. एसपी अमन कुमार ने कहा कि रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाये. पिछले साल हुई घटना का दोहराव न हो. रामनवमी पवित्रता का त्योहार है इसकी पवित्रा बनी रहनी चाहिए. कहा की गाइडलाइन के मुताबिक धार्मिक जुलूस में रिकॉर्डेड म्यूजिक, डीजे बजाने की मनाही रहेगी. बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने समिति के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी ने जिले में पूर्व की त्योहारों को बड़े ही अनुशासन के साथ मनाया है. उम्मीद है कि इस पर्व में भी आप सभी का सहयोग जिला प्रशासन को मिलेगा.