ETV Bharat / state

पीएम मोदी के झारखंड दौरे पर खूंटी से कई योजनाओं की सौगात, अर्जुन मुंडा ने कहा- हम विकास की राह पर आगे बढ़ रहे

झारखंड दौरे पर खूंटी पहुंचे पीएम मोदी ने झारखंड को कोई योजनाओं की सौगात दी है. यहां अर्जुन मुंडा ने कहा कि हम विकास की राह पर आगे बढ़ रहे हैं.

PM Modi visit to Jharkhand
PM Modi visit to Jharkhand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 15, 2023, 12:45 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 1:03 PM IST

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सभा को संबोधित करते हुए

खूंटी: आदिवासी गौरव दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूंटी के फुटबॉल मैदान में आयोजित सभा में पहुंचे. कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड के परंपरागत अंदाज से स्वागत किया गया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. इनके अलावा मंच पर आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा झारखंड के राज्यपाल क राधाकृष्णन के साथ ही बीजेपी और झारखंड सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Foundation Day: 6.9 फीसदी विकास दर के साथ मजबूत अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा झारखंड, पढ़ें रिपोर्ट

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय अनुसूचित जनजाति मंत्रालय के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हम लगातार देश के विकास के लिए और खास तौर से जनजातियों के विकास के लिए लगातार हम काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भगवान पर बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना यह बताता है की हम आगे इस समाज के विकास के लिए लगातार काम करते रहेंगे.

अर्जुन मुंडा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने देश को आजादी दिलाने के लिए शहादत दी. आज आदिवासी गौरव दिवस के अवसर पर उनका सम्मान झारखंड और उनके लोगों के लिए बड़े गौरव की बात है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हम भारत को विकसित राज्य बनाएंगे. आदिवासियों के विकास के लिए हम लोग लगातार योजनाएं चला रहे हैं. आज वन उपज को एसपी के दायरे में रखा गया है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज एक भारत श्रेष्ठ भारत का जो नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है हम उसे लेकर आगे बढ़ेंगे और लगातार उसे पर आगे भी करेंगे. उन्होंने कहा कि 2014 के पहले आदिवासी कल्याण मंत्रालय का बजट इतना भी नहीं होता था कि बहुत कुछ किया जा सके, लेकिन अब देश के लिए काम करने वाले इस मंत्रालय के पास बड़ा बजट है. हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं. 180 एकलव्य मॉडल स्कूल हम लोगों ने स्थापित की है जो लगातार इस बात को दर्शाता है कि हम विकास के तरफ आगे बढ़ रहे हैं. हम लोग क्वालिटी एजुकेशन की तरफ आगे बढ़ रहे हैं जो प्रधानमंत्री का सपना है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सभा को संबोधित करते हुए

खूंटी: आदिवासी गौरव दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूंटी के फुटबॉल मैदान में आयोजित सभा में पहुंचे. कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड के परंपरागत अंदाज से स्वागत किया गया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. इनके अलावा मंच पर आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा झारखंड के राज्यपाल क राधाकृष्णन के साथ ही बीजेपी और झारखंड सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Foundation Day: 6.9 फीसदी विकास दर के साथ मजबूत अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा झारखंड, पढ़ें रिपोर्ट

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय अनुसूचित जनजाति मंत्रालय के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हम लगातार देश के विकास के लिए और खास तौर से जनजातियों के विकास के लिए लगातार हम काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भगवान पर बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना यह बताता है की हम आगे इस समाज के विकास के लिए लगातार काम करते रहेंगे.

अर्जुन मुंडा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने देश को आजादी दिलाने के लिए शहादत दी. आज आदिवासी गौरव दिवस के अवसर पर उनका सम्मान झारखंड और उनके लोगों के लिए बड़े गौरव की बात है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हम भारत को विकसित राज्य बनाएंगे. आदिवासियों के विकास के लिए हम लोग लगातार योजनाएं चला रहे हैं. आज वन उपज को एसपी के दायरे में रखा गया है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज एक भारत श्रेष्ठ भारत का जो नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है हम उसे लेकर आगे बढ़ेंगे और लगातार उसे पर आगे भी करेंगे. उन्होंने कहा कि 2014 के पहले आदिवासी कल्याण मंत्रालय का बजट इतना भी नहीं होता था कि बहुत कुछ किया जा सके, लेकिन अब देश के लिए काम करने वाले इस मंत्रालय के पास बड़ा बजट है. हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं. 180 एकलव्य मॉडल स्कूल हम लोगों ने स्थापित की है जो लगातार इस बात को दर्शाता है कि हम विकास के तरफ आगे बढ़ रहे हैं. हम लोग क्वालिटी एजुकेशन की तरफ आगे बढ़ रहे हैं जो प्रधानमंत्री का सपना है.

Last Updated : Nov 15, 2023, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.