खूंटी: जन्नत नगर की रहनुमा प्रवीण ने ओलंपियाड परीक्षा में झारखंड में तीसरा स्थान प्राप्त कर खूंटी जिले का नाम रोशन किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार (27 मार्च) को प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया. सीएम ने लैपटॉप और सर्टिफिकेट देकर प्रवीण का उत्साह बढ़ाया. गौरतलब है कि उर्सलाईन कॉन्वेंट स्कूल में 8वीं की छात्रा है रहनुमा. पिता इम्तियाज अंसारी बेटी की इस सफलता से कॉफी खुश है.
ये भी पढ़े: Khunti News: खूंटी में जंगली हाथियों का उत्पात, झुंड ने तमाड़ में कई घरों को तोड़ा
पेशे से जेनरेटर मैकेनिक हैं पिता: रहनुमा के पिता पेशे से जेनरेटर मैकेनिक है. साथ में कॉफी और जूस की दुकान भी चलाते हैं. एसडीओ कार्यालय के समीप उनकी दुकान है. जहां वो काम करते हैं. रहनुमा घर में सबसे छोटी है और उनके तीन भाई हैं. बड़े भाई की शादी हो चुकी है. जबकि बाकी दोनों भाई पढ़ाई के साथ-साथ काम भी करते हैं. ताकि घर के खर्च में सहयोग कर सकें. बहन की पढ़ाई में कोई बाधा ना पहुंचे इसके लिए भी दोनों कड़ी मेहनत कर रहे हैं. रहनुमा की मां रौशन आरा हार्ट की मरीज है. बेटी को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए परिवार के सभी लोग हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
सीएम ने किया था इनको सम्मानित: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन सभागार में जैक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के 68 टॉपर्स और ओलंपियाड के 62 सफल छात्रों को पुरस्कृत किया था. जिसमें झारखंड से ओलंपियाड के टॉप थ्री विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया था. इसमें धनबाद, चाईबासा और खूंटी के स्टूडेंट्स शामिल हैं. धनबाद के छात्र ने पहला स्थान, चाईबासा के छात्र ने दूसरा तथा खूंटी की रहनुमा को तीसरा स्थान प्राप्त किया था.