ETV Bharat / state

खूंटी के उलिहातू में लगा आठ दिवसीय विकास शिविर, सरकारी योजनाओं की दी जा रही जानकारी - Khunti news

खूंटी के ग्रामीणों को विकास योजनाओं की जानकारी देने और उन्हें उससे जोड़ने को लेकर जिला प्रशासन ने शिविर लगाया है. इसके माध्यम से लाभुकों को उन्हें मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के बारे में जानकारी मिलेगी. Khunti Eight day development camp

Khunti Eight day development camp
खूंटी के उलिहातू में लगा आठ दिवसीय विकास शिविर
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 6, 2023, 2:17 PM IST

खूंटी: बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू में जिला प्रशासन ने विकास शिविर लगाया है. बाड़ीनिजकेल पंचायत के उलिहातू गांव पांच अक्टूबर से विकास शिविर चल रहा है, जो 12 तक चलेगा. इस शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं. इसमें ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही इसके माध्यम से लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना मुख्य उद्देश्य है.

ये भी पढ़ें: डेढ़ माह के भीतर भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली का होगा विकास, ग्रामीणों को मिलेंगी मूलभूत सुविधाएं- डीसी

जोड़ा जाएगा सरकारी योजनाओं से: आठ दिवसीय शिविर के पहले दिन गुरुवार (5 अक्टूबर) को बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और योजनाओं से जोड़ने के लिए उनसे कागजात लिए गए. बताया गया कि सत्यापन के बाद कुछ ग्रामीणों को तत्काल योजनाओं का लाभ दिलाया गया. कुछ ग्रामीणों को तत्काल ऋण भी उपलब्ध कराया गया. शिविर के दौरान भगवान बिरसा मुंडा के वंशज समेत बाड़ीनिजकेल पंचायत क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर लाभ दिलाया जाएगा. साथ ही उलिहातू का भी विकास किया जाएगा.

जेएसएलपीएस ने लगाया है स्टाॅल: डीसी लोकेश मिश्रा ने निर्देशानुसार लगाए गए स्टॉल में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच रहे हैं. जहां उन्हें सरकार द्वारा संचालित विविध योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. गुरुवार से शुरू हुए विकास शिविर में आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, आभा कार्ड, कौशल, कृषि, बैंक, जेएसएलपीएस एवं अन्य विभागों द्वारा स्टाॅल लगाए गए हैं. उक्त स्टालों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. साथ ही लोगों से सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक होकर लाभ उठाने की अपील की जा रही है.

योजनाओं की दी गई जानकारी: शिविर में पहुंचने वाले ग्रामीणों को बताया गया कि कैंप के आयोजन से उन्हें सुलभ रूप में सुविधाएं मिलेंगी. अड़की प्रखंड क्षेत्र के बाड़ीनिजकेल पंचायत के उलिहातू गांव के विकास के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा स्टॉल लगाकर संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं. साथ ही शिकायत का त्वरित निष्पादन भी किया जा रहा है.

विभागवार शिविर आयोजन को लेकर तारीख निर्धारित की गई है

  1. 5 और 6 अक्टूबर को कौशल और कृषि योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी
  2. 9 और 11 अक्टूबर को स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी जानकारी साझा की जाएगी.
  3. 5 और 12 अक्टूबर को राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड को लेकर शिविर आयोजित होगी.
  4. 12 अक्टूबर को समाज कल्याण विभाग तेजस्वनी योजना के बारे में लाभुकों को बताएगा.
  5. 5 और 12 अक्टूबर को बैंक से संबंधित पेंशन योजना और एलपीजी कनेक्शन के बारे में जानकारी साझा की जाएगी.

खूंटी: बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू में जिला प्रशासन ने विकास शिविर लगाया है. बाड़ीनिजकेल पंचायत के उलिहातू गांव पांच अक्टूबर से विकास शिविर चल रहा है, जो 12 तक चलेगा. इस शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं. इसमें ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही इसके माध्यम से लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना मुख्य उद्देश्य है.

ये भी पढ़ें: डेढ़ माह के भीतर भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली का होगा विकास, ग्रामीणों को मिलेंगी मूलभूत सुविधाएं- डीसी

जोड़ा जाएगा सरकारी योजनाओं से: आठ दिवसीय शिविर के पहले दिन गुरुवार (5 अक्टूबर) को बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और योजनाओं से जोड़ने के लिए उनसे कागजात लिए गए. बताया गया कि सत्यापन के बाद कुछ ग्रामीणों को तत्काल योजनाओं का लाभ दिलाया गया. कुछ ग्रामीणों को तत्काल ऋण भी उपलब्ध कराया गया. शिविर के दौरान भगवान बिरसा मुंडा के वंशज समेत बाड़ीनिजकेल पंचायत क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर लाभ दिलाया जाएगा. साथ ही उलिहातू का भी विकास किया जाएगा.

जेएसएलपीएस ने लगाया है स्टाॅल: डीसी लोकेश मिश्रा ने निर्देशानुसार लगाए गए स्टॉल में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच रहे हैं. जहां उन्हें सरकार द्वारा संचालित विविध योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. गुरुवार से शुरू हुए विकास शिविर में आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, आभा कार्ड, कौशल, कृषि, बैंक, जेएसएलपीएस एवं अन्य विभागों द्वारा स्टाॅल लगाए गए हैं. उक्त स्टालों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. साथ ही लोगों से सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक होकर लाभ उठाने की अपील की जा रही है.

योजनाओं की दी गई जानकारी: शिविर में पहुंचने वाले ग्रामीणों को बताया गया कि कैंप के आयोजन से उन्हें सुलभ रूप में सुविधाएं मिलेंगी. अड़की प्रखंड क्षेत्र के बाड़ीनिजकेल पंचायत के उलिहातू गांव के विकास के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा स्टॉल लगाकर संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं. साथ ही शिकायत का त्वरित निष्पादन भी किया जा रहा है.

विभागवार शिविर आयोजन को लेकर तारीख निर्धारित की गई है

  1. 5 और 6 अक्टूबर को कौशल और कृषि योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी
  2. 9 और 11 अक्टूबर को स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी जानकारी साझा की जाएगी.
  3. 5 और 12 अक्टूबर को राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड को लेकर शिविर आयोजित होगी.
  4. 12 अक्टूबर को समाज कल्याण विभाग तेजस्वनी योजना के बारे में लाभुकों को बताएगा.
  5. 5 और 12 अक्टूबर को बैंक से संबंधित पेंशन योजना और एलपीजी कनेक्शन के बारे में जानकारी साझा की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.