ETV Bharat / state

Covid19 Update: खूंटी में ऑक्सीजन बैंक से घर ले जाएं सिलिंडर, जानें कोरोना नियंत्रण के लिए उठाए और कदम - meeting of disaster management

खूंटी जिले में कोविड मरीजों के मिलने के मद्देनजर डीसी शशि रंजन ने आपदा प्रबंधन की बैठक ली. इसमें कोरोना नियंत्रण के लिए कई फैसले लिए गए. खूंटी में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग व्यवस्था शुरू करने के साथ ऑक्सीजन बैंक का इंतजाम करने का निर्णय लिया गया.

prevention from corona
खूंटी डीसी शशि रंजन
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 2:31 PM IST

खूंटीः खूंटी जिले में कोविड मरीजों के मिलने का सिलसिल शुरू हो गया है. इसको लेकर खूंटी जिला प्रशासन ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है. कोविड -19 संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन समिति की बैठक भी की है और इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.

ये भी पढ़ें-Covid Vaccine Registration : 15-18 साल के बच्चों को मिलेगा टीका, बुजुर्गों को बूस्टर डोज, जानिए प्रोसेस

खूंटी उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि नए वर्ष के आगमन के साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है, ऐसे में पर्यटन स्थलों में मास्क लगाकर आना अनिवार्य कर दिया गया है. पर्यटन स्थलों पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के साथ-साथ प्रतिदिन कोविड जांच की सुविधा बढ़ाई जाएगी. जांच के आधार पर मोबाइल पर 24 घंटे के अंदर एसएमएस के माध्यम से कोविड-19 की नेगेटिव या पॉजिटिव रिपोर्ट की जानकारी संबंधित व्यक्ति को दी जाएगी.

देखें पूरी खबर

डीसी ने कहा कि पॉजीटिव निगेटिव रिपोर्ट के अनुसार लोग अपनी आवश्यकतानुसार एहतियात बरत सकते हैं. उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सदर अस्पताल समेत सभी सीएचसी पर ऑक्सीजन की उपलब्धता दुरुस्त की जा रही है. साथ ही पूर्व में इंस्टॉल किए गए ऑक्सीजन सिलेंडर और जंबो सिलेंडर की व्यवस्था को भी फिर से शुरू किया जा रहा है. जिले के रेफरल अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य उपकेंद्र में भी ऑक्सीजन की व्यवस्था करने की पहल की जा रही है. साथ ही खूंटी जिले के सभी प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों में भी 24-24 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की जा रही है.

ऑक्सीजन बैंक से घर ले जाएं जीवनदायिनी

खूंटी उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा अलग से ऑक्सीजन बैंक की भी व्यवस्था की जा रही है, ताकि यदि कोई व्यक्ति घर के लिए ऑक्सीजन की डिमांड करता है तो उसे घर में ऑक्सीजन सिलिंडर ले जाने की सुविधा भी लोगों को दी जाएगी. स्वास्थ्य केंद्रों में आरटीपीसीआर और ट्रूनेट दोनों जांच की व्यवस्था लगातार चलती रहेगी. सदर अस्पताल के अलावा अन्य अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय अस्पतालों में भी आरटीपीसीआर जांच सुविधा बहाल की जाएगी तथा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की भी व्यवस्था बहाल की जाएगी.

बच्चों के लिए यह व्यवस्था

टाटा ट्रस्ट द्वारा बच्चों के लिए भी पीआईसीयू की व्यवस्था की गई है. इसके तहत कोविड-19 पॉजीटिव बच्चों की समुचित देखभाल के लिए पीआईसीयू में बच्चों को भर्ती कराया जाएगा, पीआईसीयू में ऑक्सीजन और बिजली की उपलब्धता रहेगी.

खूंटीः खूंटी जिले में कोविड मरीजों के मिलने का सिलसिल शुरू हो गया है. इसको लेकर खूंटी जिला प्रशासन ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है. कोविड -19 संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन समिति की बैठक भी की है और इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.

ये भी पढ़ें-Covid Vaccine Registration : 15-18 साल के बच्चों को मिलेगा टीका, बुजुर्गों को बूस्टर डोज, जानिए प्रोसेस

खूंटी उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि नए वर्ष के आगमन के साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है, ऐसे में पर्यटन स्थलों में मास्क लगाकर आना अनिवार्य कर दिया गया है. पर्यटन स्थलों पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के साथ-साथ प्रतिदिन कोविड जांच की सुविधा बढ़ाई जाएगी. जांच के आधार पर मोबाइल पर 24 घंटे के अंदर एसएमएस के माध्यम से कोविड-19 की नेगेटिव या पॉजिटिव रिपोर्ट की जानकारी संबंधित व्यक्ति को दी जाएगी.

देखें पूरी खबर

डीसी ने कहा कि पॉजीटिव निगेटिव रिपोर्ट के अनुसार लोग अपनी आवश्यकतानुसार एहतियात बरत सकते हैं. उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सदर अस्पताल समेत सभी सीएचसी पर ऑक्सीजन की उपलब्धता दुरुस्त की जा रही है. साथ ही पूर्व में इंस्टॉल किए गए ऑक्सीजन सिलेंडर और जंबो सिलेंडर की व्यवस्था को भी फिर से शुरू किया जा रहा है. जिले के रेफरल अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य उपकेंद्र में भी ऑक्सीजन की व्यवस्था करने की पहल की जा रही है. साथ ही खूंटी जिले के सभी प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों में भी 24-24 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की जा रही है.

ऑक्सीजन बैंक से घर ले जाएं जीवनदायिनी

खूंटी उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा अलग से ऑक्सीजन बैंक की भी व्यवस्था की जा रही है, ताकि यदि कोई व्यक्ति घर के लिए ऑक्सीजन की डिमांड करता है तो उसे घर में ऑक्सीजन सिलिंडर ले जाने की सुविधा भी लोगों को दी जाएगी. स्वास्थ्य केंद्रों में आरटीपीसीआर और ट्रूनेट दोनों जांच की व्यवस्था लगातार चलती रहेगी. सदर अस्पताल के अलावा अन्य अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय अस्पतालों में भी आरटीपीसीआर जांच सुविधा बहाल की जाएगी तथा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की भी व्यवस्था बहाल की जाएगी.

बच्चों के लिए यह व्यवस्था

टाटा ट्रस्ट द्वारा बच्चों के लिए भी पीआईसीयू की व्यवस्था की गई है. इसके तहत कोविड-19 पॉजीटिव बच्चों की समुचित देखभाल के लिए पीआईसीयू में बच्चों को भर्ती कराया जाएगा, पीआईसीयू में ऑक्सीजन और बिजली की उपलब्धता रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.