खूंटी: जिले के तोरपा और मुरहु में बन रहे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को उचित दर पर मजदूरी नहीं मिल रही है. कम मजदूरी दिए जाने के मामले में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि ये सब वहां के लोकल लोग हैं.
ये भी पढ़ें: खूंटी के कारो नदी में हो रहे बालू के अवैध खनन से पुल पर संकट, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
मिल रही 300 रुपये मजदूरी: स्कूल के निर्माण कार्य मे लगभग सौ से डेढ़ सौ मजदूर रोजाना काम कर रहे हैं. मजदूरों को 300 और रेजा को 250 का मजदूरी दी जा रही है. मजदूरों ने कहा कि इसकी शिकायत करने पर एजेंसी टाल मटोल कर देती है. मजदूरों को भी इस बात की जानकारी है कि उन्हें कम पैसे दिए जा रहे हैं. लेकिन मजबूरी में काम करना पड़ता है.
84 करोड़ का शिलान्यास: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शुक्रवार को जिले के तोरपा में 38 करोड़ एवं मुरहू में 46 करोड़ की लागत से एकलव्य विद्यालय भवन निर्माण के लिए आधारशिला रखी. हालांकि मुरहू में निर्माण कार्य के नौ माह बाद शिलान्यास किया गया. दोनों प्रखंड क्षेत्र में कुल 84 करोड़ की लागत से एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य हो रहा है.
अवैध वालू से निर्माण कार्य: एनजीटी के आदेशों की अनदेखी कर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के अंतर्गत बनने वाले दोनों स्कूलों का निर्माणकार्य किया जा रहा है. बालू उठाव पर एनजीटी ने रोक लगा रखी है. बावजूद निर्माण कार्य में नदी से बालू का उठाव कर किया जा रहा है. इस विषय पर सवाल पूछने पर गम्हरिया पंचायत की मुखिया नरगिस प्रिंयका पहले मुस्कराई और फिर बालू उठाव की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि स्कूल निर्माण में एजेंसी बनई और कारो नदी से बालू का उठाव कर स्कूल का निर्माण का कार्य कर रही है. मुखिया प्रियंका ने बताया कि ठेकदार रोजाना नदी से बालू उठाव कर स्कूल निर्माण में उसका इस्तेमाल करते हैं. वहीं निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को कम भुगतान मामले पर कहा कि उन्हें उचित दर पर मजदूरी मिलनी चाहिए. मुखिया ने कहा कि अगर नहीं मिल रही है तो एजेंसी से बात कर मजदूरों को उचित मजदूरी दिलवाई जाएगी.