ETV Bharat / state

1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति से नाखुश पद्मभूषण कड़िया मुंडा, अनपढ़ आदिवासियों का वोट बटोरने के लिए बन रहा कानून - खूंटी न्यूज

हेमंत कैबिनेट द्वारा 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति (1932 Khatiyan based sthaniya niti) को लेकर लिए गए फैसले का विरोध हो रहा है. इसको लेकर प्रदेश के आला नेता नाखुश नजर आ रहे हैं. पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि अनपढ़ आदिवासियों से वोट बटोरने के लिए 1932 खतियान के आधार पर झारखंड में स्थानीय नीति बनाई जा रही है.

Padma Bhushan Kadiya Munda unhappy with 932 Khatian based local policy in Jharkhand
पद्मभूषण कड़िया मुंडा
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 10:02 AM IST

Updated : Sep 17, 2022, 10:38 AM IST

खूंटीः झारखंड में स्थानीय नीति पर तमाम अटकलों को हेमंत सरकार ने विराम देते हुए 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति (1932 Khatiyan based sthaniya niti) बनाने, एसटी-एससी और ओबीसी के आरक्षण बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस फैसले पर भले ही सत्ताधारी नेताओं में जश्न का माहौल हो लेकिन राजनीति के जानकार इसे महज एक सियासी एजेंडा बता रहे हैं. इसको लेकर बेबाकी से अपनी राय देते हुए प्रदेश के कद्दावर नेता पद्मभूषण कड़िया मुंडा (Padma Bhushan Kariya Munda) ने इसे हेमंत सरकार द्वारा आदिवासियों को छलने वाला फैसला करार दिया है.

इसे भी पढ़ें- 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति का विरोध, कैलाश यादव ने कहा- सत्ता के लिए लोगों के हितों को बेचा गया


भाजपा के कद्दावर नेता सह पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने इसे मात्र एक राजनीतिक एजेंडा बताया (Kariya Munda unhappy with 1932 Khatian based sthaniya niti) है. उन्होंने कहा कि राज्य में जितनी भी सरकारें बनीं भले ही वह भाजपा ही क्यों ना हो किसी ने भी आदिवासियों के न्याय और विकास पर काम नहीं किया. आगे उन्होंने कहा कि आदिवासी कल भी वहीं थे आज भी वहीं हैं. झारखंड में सिर्फ आदिवासी के नाम पर राजनीति होती रही है. झरखंड गठन के बाद भाजपा और गैर भाजपा सभी सरकारों ने आदिवासी हितों की अनदेखी की है. लेकिन वर्तमान हेमंत सरकार ने जैसे ही 1932 के खतियान को पारित करने का एलान किया. वैसे ही राज्य में ढोल नगाड़ों के साथ स्थानीय लोगों ने रंग अबीर लगाकर सरकार का आभार जताया और जमकर आतिशबाजी की.

पद्मभूषण कड़िया मुंडा


पूर्व लोकसभा सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने कहा कि हेमंत सरकार को कहना चाहिए कि 1932 का खतियान लागू करेंगे, कानून बनाए हैं ऐसा नहीं कहना चाहिए. चूंकि कानून बनाने का अधिकार विधानसभा को है. झारखंड के मूलवासी और आदिवासी तो पहले से ही स्थानीय ही हैं. विधानसभा ही इसमें बहस करके संशोधन करेगा और कानून बनाएगा. विधानसभा से पास होने के बाद ही केंद्र सरकार के पास भेजने की प्रक्रिया की जाएगी.


उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि लेकिन यहां तो कानून बनने से पहले ही कानून बन गया, इस तरह का प्रचार-प्रसार करके सरकार अपनी वाहवाही लेना चाह रही है. चूंकि राज्य के सभी आदिवासी मतदाता शिक्षित नहीं हैं, कुछ प्रतिशत आदिवासी ही साक्षर हैं. ऐसे में आदिवासी वोट बैंक को अपने कब्जे में लेने की रणनीति के तहत 1932 का खतियान हेमंत सरकार का राजनीतिक एजेंडा बन गया है. चूंकि पढ़े लिखे आदिवासी ना तो पूरी तरह हां कहेंगे और ना ही खुलकर इसका विरोध करेंगे.

इसे भी पढ़ें- पद्मभूषण कड़िया मुंडा से खास बातचीतः 22 साल में पोस्टर पर विकास, बुनियादी सुविधाओं से वंचित है झारखंड


पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने हेमंत सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ आदिवासी नेता तो विरोध करेंगे ही उसे विरोध करने के लिए ही रखा गया है. उन्होंने कहा कि अभी सरकार किस रूप में इसे लेगी, कानून बनाएगी, खतियान को आधार बनाएगी या कुछ और प्रावधान जुड़ेंगे, यह सब कानून बनने के बाद ही कहा जा सकता है. झारखंड निर्माण के बाद जितनी भी सरकारें बनीं किसी ने भी आदिवासी हितों का ध्यान नहीं रखा और ना ही उनका विकास किया. आदिवासियों के साथ अब तक ना न्याय हुआ और ना ही अब तक उनका विकास हो पाया है.

खूंटीः झारखंड में स्थानीय नीति पर तमाम अटकलों को हेमंत सरकार ने विराम देते हुए 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति (1932 Khatiyan based sthaniya niti) बनाने, एसटी-एससी और ओबीसी के आरक्षण बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस फैसले पर भले ही सत्ताधारी नेताओं में जश्न का माहौल हो लेकिन राजनीति के जानकार इसे महज एक सियासी एजेंडा बता रहे हैं. इसको लेकर बेबाकी से अपनी राय देते हुए प्रदेश के कद्दावर नेता पद्मभूषण कड़िया मुंडा (Padma Bhushan Kariya Munda) ने इसे हेमंत सरकार द्वारा आदिवासियों को छलने वाला फैसला करार दिया है.

इसे भी पढ़ें- 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति का विरोध, कैलाश यादव ने कहा- सत्ता के लिए लोगों के हितों को बेचा गया


भाजपा के कद्दावर नेता सह पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने इसे मात्र एक राजनीतिक एजेंडा बताया (Kariya Munda unhappy with 1932 Khatian based sthaniya niti) है. उन्होंने कहा कि राज्य में जितनी भी सरकारें बनीं भले ही वह भाजपा ही क्यों ना हो किसी ने भी आदिवासियों के न्याय और विकास पर काम नहीं किया. आगे उन्होंने कहा कि आदिवासी कल भी वहीं थे आज भी वहीं हैं. झारखंड में सिर्फ आदिवासी के नाम पर राजनीति होती रही है. झरखंड गठन के बाद भाजपा और गैर भाजपा सभी सरकारों ने आदिवासी हितों की अनदेखी की है. लेकिन वर्तमान हेमंत सरकार ने जैसे ही 1932 के खतियान को पारित करने का एलान किया. वैसे ही राज्य में ढोल नगाड़ों के साथ स्थानीय लोगों ने रंग अबीर लगाकर सरकार का आभार जताया और जमकर आतिशबाजी की.

पद्मभूषण कड़िया मुंडा


पूर्व लोकसभा सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने कहा कि हेमंत सरकार को कहना चाहिए कि 1932 का खतियान लागू करेंगे, कानून बनाए हैं ऐसा नहीं कहना चाहिए. चूंकि कानून बनाने का अधिकार विधानसभा को है. झारखंड के मूलवासी और आदिवासी तो पहले से ही स्थानीय ही हैं. विधानसभा ही इसमें बहस करके संशोधन करेगा और कानून बनाएगा. विधानसभा से पास होने के बाद ही केंद्र सरकार के पास भेजने की प्रक्रिया की जाएगी.


उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि लेकिन यहां तो कानून बनने से पहले ही कानून बन गया, इस तरह का प्रचार-प्रसार करके सरकार अपनी वाहवाही लेना चाह रही है. चूंकि राज्य के सभी आदिवासी मतदाता शिक्षित नहीं हैं, कुछ प्रतिशत आदिवासी ही साक्षर हैं. ऐसे में आदिवासी वोट बैंक को अपने कब्जे में लेने की रणनीति के तहत 1932 का खतियान हेमंत सरकार का राजनीतिक एजेंडा बन गया है. चूंकि पढ़े लिखे आदिवासी ना तो पूरी तरह हां कहेंगे और ना ही खुलकर इसका विरोध करेंगे.

इसे भी पढ़ें- पद्मभूषण कड़िया मुंडा से खास बातचीतः 22 साल में पोस्टर पर विकास, बुनियादी सुविधाओं से वंचित है झारखंड


पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने हेमंत सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ आदिवासी नेता तो विरोध करेंगे ही उसे विरोध करने के लिए ही रखा गया है. उन्होंने कहा कि अभी सरकार किस रूप में इसे लेगी, कानून बनाएगी, खतियान को आधार बनाएगी या कुछ और प्रावधान जुड़ेंगे, यह सब कानून बनने के बाद ही कहा जा सकता है. झारखंड निर्माण के बाद जितनी भी सरकारें बनीं किसी ने भी आदिवासी हितों का ध्यान नहीं रखा और ना ही उनका विकास किया. आदिवासियों के साथ अब तक ना न्याय हुआ और ना ही अब तक उनका विकास हो पाया है.

Last Updated : Sep 17, 2022, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.