खूंटी: कोरोना महामारी को देखते हुए झारखंड उच्च न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आवश्यक वादों का निपटारा हो रहा है. इसी व्यवस्था के तहत शनिवार को खूंटी के अधिवक्ता विशाल कुमार राय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान अपील वाद की पैरवी की और अपील लाभार्थी मुक्ता गुड़िया को जमानत दिलाई.
वाद की सुनवाई मोबाइल वीडियो एप्लीकेशन के जरिए संभव हो पाया. सुनवाई के दौरान जहां अपील लाभार्थी के अधिवक्ता अपने खूंटी स्थित आवासीय कार्यालय में थे, वहीं सरकारी अधिवक्ता अपने आवासीय कार्यालय और दोनों माननीय न्यायाधीश जस्टिस एचसी मिश्रा और जस्टिस आनंदा सेन अपने-अपने कार्यालय से वीडियो कॉलिंग के जरिए जुड़े.
ये भी पढ़ें- झारखंड में 33 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, 2 की मौत, देश में 1,992 मरीज हुए स्वस्थ
सभी पक्षों को सुनने के पश्चात माननीय खंडपीठ ने अपीलार्थी की जमानत अर्जी को मंजूर की. गौरतलब है कि खूंटी व्यवहार न्यायालय ने मानव तस्करी के आरोप में मुक्ता गुड़िया को आईपीसी की धारा 370 और 366A के तहत 10 साल की सजा सुनाई थी. लोअर कोर्ट के फैसले के बाद मुक्ता गुड़िया ने झारखंड उच्च न्यायालय में अपील दायर की थी. यह जानकारी अधिवक्ता विशाल कुमार राय ने दी है.