ETV Bharat / state

Rahul Gandhi birthday: उलिहातू से कांग्रेस की पदयात्रा, राहुल गांधी के जन्मदिन पर पार्टी नेता कर रहे 53 किमी की यात्रा - झारखंड न्यूज

19 जून को राहुल गांधी का जन्मदिन है, इसको लेकर कांग्रेस पार्टी काफी उत्साहित है. राहुल गांधी के 53वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर खूंटी के उलिहातू से झारखंड कांग्रेस की पदयात्रा शुरू की है. 53 किमी की ये पदयात्रा सोमवार को रांची के मोरहाबादी के बापू वाटिका में संपन्न होगी.

jharkhand-congress-march-from-ulihatu-to-khunti-on-rahul-gandhi-birthday
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 7:47 PM IST

Updated : Jun 18, 2023, 10:04 PM IST

देखें वीडियो

खूंटीः कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 53वें जन्मदिवस को लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज व खूंटी के जिलाध्यक्ष अरुण सांगा के नेतृत्व में 53 किमी की भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन किया है. इसको लेकर पार्टी के आला नेताओं का जमावड़ा खूंटी के उलिहातू में लगा.

इसे भी पढ़ें- Ranchi News: राहुल गांधी के जन्मदिन पर झारखंड युवा कांग्रेस निकालेगी भारत जोड़ो यात्रा, बिरसा मुंडा की जन्मस्थली से कार्यक्रम की होगी शुरुआत

रविवार दोपहर 12 बजे कांग्रेस पार्टी के आला नेता और कार्यकर्ता भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली उलिहातू प्रांगण पहुंचे. भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की. उसके बाद पार्टी नेताओं ने उलिहातू से सीधे सायको मोड़ कार से पहुंचे और वहां अभिराम मुंडू की प्रतिमा पर माल्यर्पण करने के बाद खूंटी के तिरला मोड़ पहुंचे और वहां से सीधे पैदल मार्च करते हुए खूंटी शहर होते हुए गायत्री नगर स्थित कांग्रेस ऑफिस कर पदयात्रा को समाप्त कर दिया. इसके बाद 19 जून को दोपहर लगभग 12 बजे रांची स्थित बापू वाटिका पहुंचकर गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्पां अर्पित करने के साथ यात्रा का समापन हो किया जाएगा. इस पदयात्रा का शुभारंभ पार्टी के युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. के द्वारा किया गया और इस यात्रा में झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा कई नेता मौजूद रहे.

इस मौके पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो कार्यक्रम किया जा रहा है. देश में बेरोजगारी और करप्शन चरम पर है. भाजपा के प्रतिनिधि बेरोजगारी दूर करने की बात नहीं करते, नफरत फैलाना और राजनीति करना इनका काम रह गया है. लेकिन कांग्रेस नफरत को दूर करना चाहती है इसीलिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक नफरत छोड़ो भारत जोड़ो कार्यक्रम कर रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी के 53 वर्ष के हो गये हैं और उनके जन्मोत्सव को लेकर कांग्रेस भारत छोड़ने के नाम पर 53 किमी यात्रा की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा के गांव से की गयी है. इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. विशेष तौर पर उपस्थित रहे. राहुल गांधी भारत जोड़ो कार्यक्रम के प्रमुख हैं तो उनके जन्मदिन पर कांग्रेस का विचार और भावना भारत जोड़ो नफरत छोड़ो के तहत सभी को एक करने प्रेम बांटने का काम कर रही है. युवा कांग्रेस के कई अन्य जिलों से आकर कार्यक्रम में पैदल चलकर ये संदेश देने का काम किया है. भारत को हमने बनाया है तो बचाने का भी काम हमें ही करना है.

भाजपा की लोकसभा स्तरीय जनसभा कार्यक्रम के तहत भाजपा केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को गिना रही है. इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जो काम करता है उसको गाल बजाने की जरूरी नहीं पड़ती है, जो काम बोलेगा उसे बताने की जरूरी नहीं पड़ती. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भ्रष्टाचार मामले पर राज्य छोड़कर यहां काम बता रही हैं जबकि राजस्थान में उन्हें करप्शन के मामले में खोजा जा रहा है, वहां से भागकर इधर बयान देने आ रही हैं. वहीं सिद्धार्थ नाथ सिंह के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपी की तरह झारखंड में भी बुलडोजर चलनाने की जरूरत है. राजेश ठाकुर ने कहा कि भगवान हनुमान उनके साथ हैं और बुलडोजर चलाने वाले पर भगवान हनुमान ने बुलडोजर चला दिया.

झारखंड कांग्रेस की पदयात्रा में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश महासचिव वेदप्रकाश मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार, प्रदेश महासचिव ज्योतिष यादव, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शनि सिन्हा, सुहेल खान, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज, जयशंकर पाठक, सत्यम सिंह, अभिजीत कमल, संतोष कुमार देव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अरुण संगा, जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा सहित विभिन्न जिलों के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

देखें वीडियो

खूंटीः कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 53वें जन्मदिवस को लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज व खूंटी के जिलाध्यक्ष अरुण सांगा के नेतृत्व में 53 किमी की भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन किया है. इसको लेकर पार्टी के आला नेताओं का जमावड़ा खूंटी के उलिहातू में लगा.

इसे भी पढ़ें- Ranchi News: राहुल गांधी के जन्मदिन पर झारखंड युवा कांग्रेस निकालेगी भारत जोड़ो यात्रा, बिरसा मुंडा की जन्मस्थली से कार्यक्रम की होगी शुरुआत

रविवार दोपहर 12 बजे कांग्रेस पार्टी के आला नेता और कार्यकर्ता भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली उलिहातू प्रांगण पहुंचे. भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की. उसके बाद पार्टी नेताओं ने उलिहातू से सीधे सायको मोड़ कार से पहुंचे और वहां अभिराम मुंडू की प्रतिमा पर माल्यर्पण करने के बाद खूंटी के तिरला मोड़ पहुंचे और वहां से सीधे पैदल मार्च करते हुए खूंटी शहर होते हुए गायत्री नगर स्थित कांग्रेस ऑफिस कर पदयात्रा को समाप्त कर दिया. इसके बाद 19 जून को दोपहर लगभग 12 बजे रांची स्थित बापू वाटिका पहुंचकर गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्पां अर्पित करने के साथ यात्रा का समापन हो किया जाएगा. इस पदयात्रा का शुभारंभ पार्टी के युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. के द्वारा किया गया और इस यात्रा में झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा कई नेता मौजूद रहे.

इस मौके पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो कार्यक्रम किया जा रहा है. देश में बेरोजगारी और करप्शन चरम पर है. भाजपा के प्रतिनिधि बेरोजगारी दूर करने की बात नहीं करते, नफरत फैलाना और राजनीति करना इनका काम रह गया है. लेकिन कांग्रेस नफरत को दूर करना चाहती है इसीलिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक नफरत छोड़ो भारत जोड़ो कार्यक्रम कर रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी के 53 वर्ष के हो गये हैं और उनके जन्मोत्सव को लेकर कांग्रेस भारत छोड़ने के नाम पर 53 किमी यात्रा की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा के गांव से की गयी है. इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. विशेष तौर पर उपस्थित रहे. राहुल गांधी भारत जोड़ो कार्यक्रम के प्रमुख हैं तो उनके जन्मदिन पर कांग्रेस का विचार और भावना भारत जोड़ो नफरत छोड़ो के तहत सभी को एक करने प्रेम बांटने का काम कर रही है. युवा कांग्रेस के कई अन्य जिलों से आकर कार्यक्रम में पैदल चलकर ये संदेश देने का काम किया है. भारत को हमने बनाया है तो बचाने का भी काम हमें ही करना है.

भाजपा की लोकसभा स्तरीय जनसभा कार्यक्रम के तहत भाजपा केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को गिना रही है. इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जो काम करता है उसको गाल बजाने की जरूरी नहीं पड़ती है, जो काम बोलेगा उसे बताने की जरूरी नहीं पड़ती. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भ्रष्टाचार मामले पर राज्य छोड़कर यहां काम बता रही हैं जबकि राजस्थान में उन्हें करप्शन के मामले में खोजा जा रहा है, वहां से भागकर इधर बयान देने आ रही हैं. वहीं सिद्धार्थ नाथ सिंह के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपी की तरह झारखंड में भी बुलडोजर चलनाने की जरूरत है. राजेश ठाकुर ने कहा कि भगवान हनुमान उनके साथ हैं और बुलडोजर चलाने वाले पर भगवान हनुमान ने बुलडोजर चला दिया.

झारखंड कांग्रेस की पदयात्रा में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश महासचिव वेदप्रकाश मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार, प्रदेश महासचिव ज्योतिष यादव, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शनि सिन्हा, सुहेल खान, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज, जयशंकर पाठक, सत्यम सिंह, अभिजीत कमल, संतोष कुमार देव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अरुण संगा, जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा सहित विभिन्न जिलों के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Last Updated : Jun 18, 2023, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.