खूंटी: एनएच 75-ई पर बना ठोकर जानलेवा बनता जा रहा है. गुरुवार देर शाम फूदी के पास बने बेतरतीब ठोकर के कारण अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया. बाइक सवार को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल भेज दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
जेल अधीक्षक की है कार
स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त कार कर जेल अधीक्षक खूंटी की है और जिस बाइक सवार को उक्त वाहन ने टक्कर मारी है, वो खूंटी ब्लॉक का कर्मचारी एनामुल अंसारी है. इधर खूंटी पुलिस ने जेल अधीक्षक का कार बताया है, जबकि जेल अधीक्षक बेसरा निशांत रॉबर्ट ने अपनी कार होने से इनकार किया है.
ये भी पढ़ें- सुखदेव भगत-प्रदीप बलमुचू की होगी कांग्रेस में वापसी, झारखंड कांग्रेस स्वागत के लिए तैयार
कई लोगों की लगी चोट
ईटीवी भारत ने कुछ दिन पहले ही एनएच पर बने ठोकर से हो रही परेशानियों को प्रमुखता से दिखाया था कि कैसे ठोकर से लोगों को परेशानी हो रही है. ठोकर से सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है. हालांकि, ईटीवी भारत की इस खबर पर एसडीओ हेमंत सती ने एनएच को पत्रचार कर ठोकर हटाने का आग्रह कर चुके है. लेकिन एनएच ठोकर हटाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा, जिसके कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. ठोकर के कारण कई लोग गंभीर रूप चोटिल हो चुके है.