ETV Bharat / state

रिश्वत मांगने के मामले की जांच शुरू, DEO से SDO ने की घंटों पूछताछ - रिश्वत मांगने के मामले की जांच शुरू

खूंटी में जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारी के घूस का मामला अब गहराता जा रहा है. वहीं इस मामले में एसडीएम ने जांच को आगे बढ़ाते हुए सोमवार को घंटों DEO से पूछताछ की और शिक्षक संघ की ओर से लगाए गए आरोपों का भी जवाब तलब किया गया है.

investigation-in-deo-bribe-case-started-in-khunti
रिश्वत मांगने के मामले की जांच शुरू
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 4:48 PM IST

खूंटीः जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारी पर लगे घूल लेने के आरोप का मामला अब गहराता जा रहा है. दर्जनों शिक्षकों की ओर से डीईओ पर गलत आचरण और चढ़ावा लेने का आरोप लगाने के बाद जिले के उपायुक्त ने एसडीओ हेमंत सती को मामले में जांच का आदेश दिया था. वहीं इस मामले में एसडीएम ने जांच को आगे बढ़ाते हुए सोमवार को घंटों डीईओ से पूछताछ की और शिक्षक संघ की ओर से लगाए गए आरोपों का भी जवाब तलब किया.

जानकारी देते एसडीओ हेमंत सती


डीईओ के भेदभावपूर्ण रवैये और कई दलालों के माध्यम से रिश्वत लेने के मामले में अब धीरे-धीरे पर्दा उठाने की कोशिश की जा रही है. वहीं एसडीओ हेमंत सती ने बताया कि इस प्रकरण में जांच की जिम्मेवार मिली है और जांच की जा रही है. साथ ही डीईओ कार्यालय के अन्य कर्मियों ने भी कहा कि डीईओ के दबाव में अनैतिक कार्य करना पड़ता है, न चाहते हुए भी डीईओ के निर्देश के अनुरूप फाइलों को निपटाया जा रहा है, जो लगातार जारी है. पूरे प्रकरण में डीईओ ने कई दलाल भी रखे हैं. इन दलालों में से एक को एसडीओ ने पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लिया है.

पढ़ेंः- रांचीः ठेकेदार पंचम सिंह के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर IT की छापेमारी

एसडीओ ने बताया कि हिरासत में लिए दलाल से पूछताछ के बाद रिश्वत प्रकरण का खुलासा होगा. जिसे हिरासत में लिया गया है. उसका नाम घूरा ओहदार है और जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का कर्मी है. बता दें कि डीईओ महेंद्र पांडेय के खिलाफ जिले के लगभग सभी शिक्षकों ने आरोप लगाया था कि डीईओ बेवजह जांच के नाम पर मोटी रकम की मांग करते हैं, नही देने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करना उनका पेशा बन गया था.

खूंटीः जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारी पर लगे घूल लेने के आरोप का मामला अब गहराता जा रहा है. दर्जनों शिक्षकों की ओर से डीईओ पर गलत आचरण और चढ़ावा लेने का आरोप लगाने के बाद जिले के उपायुक्त ने एसडीओ हेमंत सती को मामले में जांच का आदेश दिया था. वहीं इस मामले में एसडीएम ने जांच को आगे बढ़ाते हुए सोमवार को घंटों डीईओ से पूछताछ की और शिक्षक संघ की ओर से लगाए गए आरोपों का भी जवाब तलब किया.

जानकारी देते एसडीओ हेमंत सती


डीईओ के भेदभावपूर्ण रवैये और कई दलालों के माध्यम से रिश्वत लेने के मामले में अब धीरे-धीरे पर्दा उठाने की कोशिश की जा रही है. वहीं एसडीओ हेमंत सती ने बताया कि इस प्रकरण में जांच की जिम्मेवार मिली है और जांच की जा रही है. साथ ही डीईओ कार्यालय के अन्य कर्मियों ने भी कहा कि डीईओ के दबाव में अनैतिक कार्य करना पड़ता है, न चाहते हुए भी डीईओ के निर्देश के अनुरूप फाइलों को निपटाया जा रहा है, जो लगातार जारी है. पूरे प्रकरण में डीईओ ने कई दलाल भी रखे हैं. इन दलालों में से एक को एसडीओ ने पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लिया है.

पढ़ेंः- रांचीः ठेकेदार पंचम सिंह के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर IT की छापेमारी

एसडीओ ने बताया कि हिरासत में लिए दलाल से पूछताछ के बाद रिश्वत प्रकरण का खुलासा होगा. जिसे हिरासत में लिया गया है. उसका नाम घूरा ओहदार है और जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का कर्मी है. बता दें कि डीईओ महेंद्र पांडेय के खिलाफ जिले के लगभग सभी शिक्षकों ने आरोप लगाया था कि डीईओ बेवजह जांच के नाम पर मोटी रकम की मांग करते हैं, नही देने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करना उनका पेशा बन गया था.

Last Updated : Feb 9, 2021, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.